छत्तीसगढ़ में गहरा सकता है जल संकट, बांधों में पिछले साल की तुलना में 12 % कम जल-भराव - chhattisgarh news
पिछले साल की तुलना में इस साल अभी तक प्रदेश के बांधों में बहुत कम पानी का स्टॉक हुआ है. इस कारण छत्तीसगढ़ में जल संकट का खतरा उत्पन्न हो गया है.
छत्तीसगढ़ में गहरा सकता है जल संकट
By
Published : Aug 23, 2021, 6:27 PM IST
|
Updated : Aug 23, 2021, 9:48 PM IST
रायपुर : छत्तीसगढ़ में जल संकट का खतरा उत्पन्न हो गया है. पिछले साल की तुलना में प्रदेश के ज्यादातर बांधों में औसत से कम जल-भराव हो पाया है. गंगरेल, तांदुला और दुधावा समेत 46 बांधों में औसत से कम पानी है. यह बेहद चिंता का विषय है. बता दें कि बांधों में जल-भराव की कमी का मुख्य कारण खंड वर्षा को बताया जा रहा है. क्योंकि छत्तीसगढ़ में एक जून से शुरू हुए मानसून ने आधा से ज्यादा सफर तय कर लिया है, लेकिन खंड वर्षा होने की वजह से बांधों में अब तक पिछले साल की तुलना में 12 फीसदी कम ही जल-भराव हुआ है.
गंगरेल, दुधावा और मुरुमसिल्ली की स्थिति चिंताजनक
छत्तीसगढ़ में खंड वर्षा होने के कारण जल संकट गहरा गया है. प्रदेश के कई बड़े बांधों की स्थिति चिंताजनक है. अकेले गंगरेल बांध आधा दर्जन से अधिक जिलों की जीवनदायिनी है. लेकिन वर्तमान में गंगरेल बांध में 39 फीसदी तक ही जल भराव हो सका है, जबकि पिछले साल अब तक 56 फीसदी जल-भराव दर्ज किया गया था. गंगरेल बांध की क्षमता 767 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी की है. इस बार गंगरेल में 296 मिलियम क्यूबिक मीटर पानी ही दर्ज किया गया है. इसी तरह दुधावा में 32 और 48 फीसदी पानी दर्ज हुआ, जबकि पिछले साल दुधावा में 80 और मुरुमसिल्ली में 79 फीसदी जल-भराव हुआ था.
दर्जन भर से अधिक मध्यम श्रेणी के बांधों में कम पानी
प्रदेश में यूं तो छोटे-बड़े मिलाकर करीब 250 बांध हैं. इनमें से मध्यम श्रेणी की बांधों की बात करें, तो दर्जन भर ऐसे बांध हैं जहां 10 से 75 फीसदी तक की पानी की कमी आई है. इसमें खरखरा में 42 फीसदी, किनकारी नाला में 41 फीसदी, पुटकानाला में 71 फीसदी, पेंड्रा वन में 69 फीसदी, घुमरिया नाला में 75 फीसदी और केदारनाला में 67 फीसदी तक जल-भराव में कमी आई है. वहीं प्रदेश के 12 बड़े बांधों में 9 बांधों में पिछले साल के मुताबिक इस बार 2 फीसदी से लेकर 48 फीसदी तक पानी कम दर्ज किया गया है.
बांधों की स्थिति
छत्तीसगढ़ के बांधों की स्थिति
बांध
2021 (पानी की स्थिति % में)
2020 (पानी की स्थिति % में)
मुरुमसिल्ली
48
79
गंगरेल
39
56
कोडार
27
63
तांदुला
17
37
सिकसार
58
85
सोंडुर
51
64
दुधावा
32
80
मटियामोटी
12
71
पेंड्रावन
100
बांध
2021 (पानी की स्थिति % में)
2020 (पानी की स्थिति % में)
बरनी
90
100
खपरी
35
78
पुटका नाला
29
100
कुम्हारी
49
59
बलार
57
99
घुमरिया नाला
17
92
सुतियापाट
54
65
कुंवरपुर
85
100
किनकारी नाला
43
84
बांध
2021 ( पानी की स्थिति % में)
2020 ( पानी की स्थिति % में)
मरोदा
50
65
खरखरा
27
69
केदारनाला
33
92
एक जून से 23 अगस्त तक कितनी हुई बारिश
बारिश का हाल
बारिश का हाल
बालोद जिले में 495.8 मिलीमीटर
बलौदा बाजार जिले में 699.3 मिलीमीटर
बलरामपुर जिले में 769 मिलीमीटर
बस्तर जिले में 723.9 मिलीमीटर
बेमेतरा जिले में 820.6 मिलीमीटर
बीजापुर जिले में 809.1 मिलीमीटर
बिलासपुर जिले में 836 मिलीमीटर
दंतेवाड़ा जिला में 775.5 मिलीमीटर
धमतरी जिला में 611.9 मिलीमीटर
दुर्ग जिला में 676.5 मिलीमीटर
गरियाबंद जिला में 637.7 मिलीमीटर
जांजगीर जिले में 799.3 मिलीमीटर
जशपुर जिले में 749.7 मिलीमीटर
कबीरधाम जिले में 677.4 मिलीमीटर
कांकेर जिले में 635.5 मिलीमीटर
कोंडागांव जिले में 737.5 मिलीमीटर
कोरबा जिले में 1004 मिलीमीटर
कोरिया जिले में 806.3 मिलीमीटर
महासमुंद जिले में 585.5 मिलीमीटर
मुंगेली जिले में 704 मिलीमीटर
नारायणपुर जिले में 824.7 मिलीमीटर
रायगढ़ जिले में 649.4 मिलीमीटर
रायपुर जिले में 581.6 मिलीमीटर
राजनांदगांव जिले में 568 मिलीमीटर
सुकमा जिले में 1222.1 मिलीमीटर
सूरजपुर जिले में 931.3 मिलीमीटर
सरगुजा जिले में 657.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.