छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालक बनेंगे ट्रैफिक मितान - traffic mitan in raipur

रायपुर कलेक्टर ने यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने वाले लोगों को पुरस्कृत करने और समाज के अन्य लोगों को भी यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से ट्रैफिक मितान कार्यक्रम चलाने के लिए पुलिस अधिकारियों निर्देश दिया है.

those-who-follow-traffic-rules-will-get-an-opportunity-for-working-as-traffic-mitan-in-raipur
यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को बनाया जाएगा ट्रैफिक मितान

By

Published : Oct 1, 2020, 3:31 PM IST

रायपुर:वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और रायपुर अजय यादव ने राजधानी में यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने वाले लोगों को पुरस्कृत करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही समाज के अन्य लोगों को भी यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से ट्रैफिक मितान कार्यक्रम चलाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है. जिसके तहत स्मार्ट सिटी रायपुर द्वारा संचालित आईटीएमएस सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से शहर में यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाने वाले लोगों का चयन कर ट्रैफिक मितान (पुलिस मित्र) बनाते हुए प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा.

यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को बनाया जाएगा ट्रैफिक मितान

ट्रैफिक मितान कार्यक्रम का उद्देश्य वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक करना और शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम सुरक्षित बनाने में एक मित्र की तरह यातायात पुलिस का सहयोग करना है.

पढ़ें:ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन पड़ेगा भारी, 2 दिन के अंदर 500 लोगों पर चालानी कार्रवाई

बता दें कि शहर में लगभग 15 लाख वाहन रोजाना संचालित होते है, लेकिन अधिकांश वाहन चालक यातायात नियमों का पालन नहीं करते है. जिसके कारण यातायात व्यवस्था बाधित होती है. वहीं अन्य वाहन चालकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस ट्रैफिक मितान कार्यक्रम के माध्यम से यातायात नियमों का पालन करने वालों लोगों को प्रोत्साहित करना, अन्य वाहन चालकों को नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करना और उनके माध्यम से घर परिवार और समाज के अन्य लोगों में भी यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाने के लिए प्रेरित करना है.

वाहन चालकों को ट्रैफिक मितान बनाते हुए प्रदान किया जाएगा प्रमाण पत्र

स्मार्ट सिटी ने अपराधों की रोकथाम और स्मार्ट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (traffic management system) बनाने के लिए ITMS सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है, जिसके माध्यम से 1 साल से भी ज्यादा समय से अपराधों की रोकथाम के साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के खिलाफ e चालान बनना शुरू हो चुका है. बता दें कि राजधानी रायपुर स्मार्ट सिटी में शामिल है. स्मार्ट ट्रैफिक व्यवस्था बनाए जाने के लिए लोगों में भी यातायात नियमों के प्रति अवेयरनेस होना जरूरी है. इसी उद्देश्य से लोगों के साथ मित्रता पूर्वक व्यवहार करते हुए ट्रैफिक मितान कार्यक्रम का शुभारंभ किया जा रहा है. जिसके तहत हर महीने यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को ट्रैफिक मितान बनाते हुए प्रमाण पत्र प्रदान करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details