रायपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के सख्त निर्देश दिए जा रहे हैं. रायपुर में स्वास्थ्य विभाग के अमले ने शासन के आदेशों का पालन नहीं करने वाले लोगों पर जुर्माना लगाया है.
कोरोना को लेकर प्रशासन सख्त, मास्क नहीं लगाने पर लगेगा जुर्माना
कोरोना वायरस के मद्देजनर रायपुर नगर निगम के स्वास्थ्य अमले ने सरकार के आदेशों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाया है.
नगर पालिका निगम, रायपुर
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों पर लगा जुर्माना
- कटोरा तालाब के राधा फेरस और वर्ल्ड दुकान पर 300 रुपए
- बाॅबी प्रोविजन स्टोर्स कटोरा तालाब मुख्य मार्ग पर 500 रुपए
- मुकेश किराना स्टोर्स टिकरापारा के संचालक पर 500 रुपए
- सूरज प्रोविजन स्टोर्स टिकरापारा पर 500 रुपए
- अमर आलू प्याज भंडार टिकरापारा पर 500 रुपए
- अर्पणा पॉल्ट्री टिकरापारा पर 500 रुपए
- आनंद मोबाइल पर 500 रुपए
- मास्क नहीं पहनने वाले व्यक्तियों पर 100-100 रुपए का जुर्माना
रायपुर नगर निगम की टीम लगातार लोगों से दुकानों और बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क लगाकर घरों से बाहर निकलने की अपील कर रही है. जो लोग भी निर्देशों का पालन नहीं करेंगे, उन पर नगर निगम ने जुर्माना लगाने की बात कही है.