छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मास्क नहीं पहनने वालों को देना पड़ सकता है 500 रुपये का फाइन - रायपुर न्यूज

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. हेल्थ मिनिस्टर टीएस सिंहदेव ने कहा कि देश और प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर देखने को मिल रही है. कोरोना की स्थिति को देखते हुए मास्क नहीं पहनने वालों पर फाइन 200 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये करने के बारे में सोचा जा रहा है.

corona in chhattisgarh
मंत्री टीएस सिंहदेव

By

Published : Mar 24, 2021, 7:54 PM IST

Updated : Mar 24, 2021, 9:52 PM IST

रायपुर:स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने वीडियो जारी कर सभी नागरिकों से अपील की है. उन्होंने कहा कि कोरोना पर लगाम लगाने सरकार अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही है. स्कूल कॉलेजों को बंद कर दिया गया है. एग्जाम को ऑनलाइन कर दिया गया है. कोरोना की स्थिति को देखते हुए मास्क नहीं पहनने वालों पर फाइन 200 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये करने के बारे में सोचा जा रहा है. इसका मकसद लोगों के जेब से पैसा निकालना नहीं बल्कि लोगों को इन हालातों की गंभीरता को समझाना है.

देना पड़ सकता है 500 रुपये का फाइन

मंत्री ने कहा कि मास्क की अहमियत को लोगों को समझना होगा. विशेषज्ञ कहते हैं कि अगर व्यक्ति मास्क पहने तो वह 90% कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोक सकता है. बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग भी जरूरी है. साबुन से बार-बार हाथ धोना जरूरी है.

Corona: छग में स्थिति 'खतरनाक', इन जिलों में जाने से बचें

छत्तीसगढ़ में बिगड़ रहे हालात

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. हेल्थ मिनिस्टर टीएस सिंहदेव ने कहा कि देश और प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर देखने को मिल रही है. राज्य में 6 जिले ऐसे हैं, जहां ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, राजनांदगांव, सरगुजा और जशपुर में कोरोना के केस ज्यादा हैं. दुर्ग और रायपुर सर्वाधित चिंता का विषय बने हुए हैं. उन्होंने लोगों से ज्यादा संक्रमित 6 जिलों में ट्रैवेल से बचने की अपील की है.

Last Updated : Mar 24, 2021, 9:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details