छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में आंगनबाड़ी बंद रहने के दौरान इस तरह से चलेगी व्यवस्था - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

कोरोना संक्रमण के कारण प्रदेश में सभी आंगनबाड़ी और मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है. इसके बावजूद कई व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चलती रहेंगी. आंगनबाड़ी केंद्रों के बंद रहने का असर टीकाकरण, जांच और रडी टू ईट पर नहीं पड़ेगा.

Anganbadi closed in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में आंगनबाड़ी बंद करने के आदेश जारी

By

Published : Mar 23, 2021, 1:21 PM IST

Updated : Mar 23, 2021, 1:50 PM IST

रायपुर: प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश जारी किया है. नवा रायपुर स्थित मंत्रालय से महिला एवं बाल विकास विभाग ने आदेश से संबंधित परिपत्र विभागीय संचालक सहित सभी संभागायुक्तों, कलेक्टरों, जिला कार्यक्रम अधिकारियों और बाल विकास परियोजना अधिकारियों को जारी कर दिया है.

छत्तीसगढ़ में आंगनबाड़ी बंद करने के आदेश जारी
घर पहुंच सेवा में मिलेगा रेडी टू ईट भोजनआंगनबाड़ी और मिनी आंगनबाड़ी केन्द्रों को बंद रखे जाने की अवधि में सभी श्रेणी के पात्र हितग्राहियों को रेडी टू ईट का वितरण किया जाएगा. 3 से 6 वर्ष के बच्चों को गरम भोजन के स्थान पर रेडी टू ईट दिया जाएगा. 6 माह से 3 वर्ष के बच्चों को, गर्भवती और शिशुवती महिलाओं को गरम भोजन की जगह पर निर्धारित रेडी टू ईट का वितरण किया जाएगा. रेडी टू ईट आंगनबाड़ी केन्द्रों से वितरित न होकर घर पहुंच सेवा के रूप में मिलेगा.

कोरोना पर सख्त फैसला: स्कूल,कॉलेज और आंगनबाड़ी लॉक

टीकाकरण और जांच नही होगी प्रभावित

मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के अन्तर्गत जिला स्तर पर निर्धारित मेन्यू के अनुसार पोषण सामग्री का रेडी टू ईट के रूप में वितरण किया जाएगा. इस दौरान कोविड 19 के प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए बच्चों की वृद्धि, निगरानी और बच्चों एवं महिलाओं का नियमित टीकाकरण किया जाएगा. बच्चों और महिलाओं की स्वास्थ्य जांच के लिए विभाग से आवश्यक समन्वय करने कहा गया है. परिपत्र में बताया गया है कि सार्वजनिक कार्यक्रम जैसे- सुपोषण चौपाल, समूह की बैठकें नहीं होंगी, पर गृह भेंट के माध्यम से स्वास्थ्य एवं पोषण शिक्षा और सजग अभियान अन्तर्गत ईसीसीई की गतिविधियां निरंतर रखी जाएंगी. पोषण पखवाड़ा में भी सार्वजनिक कार्यक्रम, बैठकों को छोड़कर शेष गतिविधियां रखी जा सकती हैं.

छत्तीसगढ़: कोरोना संक्रमित छात्र भी दे सकेंगे बोर्ड परीक्षा

आंगनबाड़ी केंद्रों में साफ-सफाई पर फोकस

अधिकारियों को आंगनबाड़ी केन्द्रों में उपलब्ध चावल और अन्य कच्ची सामग्रियों को खराब होने से बचाने के लिए सुरक्षित भंडारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्रों में स्वच्छता बनाए रखने के लिए नियमित साफ-सफाई करने के लिए कहा गया है. आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यकर्ताओं को ऑनलाइन प्रतिवेदन और अन्य जानकारियों को लगातार लोगों तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं.

Last Updated : Mar 23, 2021, 1:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details