बिलासपुर: बुलंद इरादे और हौसलों के दम पर हर चुनौती को स्वीकार कर इंसान सफलता के शिखर तक पहुंच सकता है. जी हां इसका उदाहरण है बिलासपुर के प्रोफेसर डॉक्टर तरूण धर दीवान और उनके मित्र डॉक्टर अनिल पांडेय ने. जिन्होंने कोरोना काल के दौरान कमाल का काम कर दिखाया है. ऑक्सीजन सिलेंडर फटने की घटना (Oxygen cylinder burst incident) से व्यथित होकर ऐसा डिवाइस बनाया जो सिलेंडर के फटने या लीक होने के पहले ही आप को अलर्ट एलर्ट कर देगा. जिसको भारत सरकार ने पेटेंट भी कर दिया है.
बिलासपुर के ई. राघवेंद्र राव कॉलेज के प्रोफेसर डॉक्टर तरुण धर दीवान के नाम के आगे एक ऐसी उपलब्धि जुड़ गई है जो देश में उनको विशिष्ट स्थान दिला रही है. जरा सोचिए कि ऑक्सीजन सिलेंडर वह घरेलू उपयोग में आने वाले रसोई गैस सिलेंडर के लीक होने का पता अगर पहले ही चल जाए, तो कितनी सारी दुर्घटनाएं होने से रोकी जा सकती है और कितनों की जान बचाई जा सकती है.
सिलेंडर में ऑक्सीजन लीक से पहले अलर्ट
जी हां बिलासपुर शहर ई राघवेंद्र राव कॉलेज के प्रोफेसर डॉक्टर तरुण धर दीवान और उनके मित्र कलिंगा इंस्टिट्यूट आप इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी भुनेश्वर में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉक्टर अनिश पांडेय ने इसे तैयार किया है. यह मशीन सेंसर के जरिए किसी भी प्रकार के सिलेंडर में ऑक्सीजन लीक या ब्लास्ट होने के खतरे को पहले ही पता लगा सकती है. ऐसा होने पर बीप की आवाज के साथ अलर्ट कर देती है.