रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को 2020-2021 का बजट प्रस्तुत किया. इस बजट का लोगों ने स्वागत किया है. वहीं इस बजट को लेकर कुछ लोग नाराज भी हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से प्रस्तुत किए गए. इस बजट में व्यापारियों के लिए कोई खास घोषणाएं नहीं हुई हैं.
इस बजट से किसानों की स्थिति मजबूत होगी : जितेंद्र बरलोटा - जितेंद्र बरलोटा
छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष जितेंद्र बरलोटा ने इस बजट 2020-21 की तारीफ की. उन्होंने कहा कि इस बजट से किसानों की दशा सुधरेगी.
छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष जितेंद्र बरलोटा कहना है कि, 'किसानों के लिए सिंचाई के क्षेत्र में बजट में जो प्रावधान किया गया है उससे किसानों की दशा और दिशा सुधारने के साथ ही किसानों की स्थिति मजबूत होगी. किसानों की स्थिति मजबूत होने से व्यापार जगत का भी विकास होगा'.
जितेंद्र ने कहा कि, 'सरकार ने इस बजट में लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के साथ ही उनको अनुदान दिए जाने की भी घोषणा की है, जो स्वागत योग्य है. इससे व्यापार जगत में ग्रोथ होगा, जिसका सीधा फायदा व्यापारियों को मिलेगा'.