रायपुर:शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में कुल 60 हजार 257 सैंपलों की जांच की गई. इसमें 6153 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 10.21 फीसदी रही है. प्रदेश में कुल 6153 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. कुल पांच लोगों की मौत कोरोना से हुई है. जिसमें चार मरीजों की मौत पुरानी बीमारी (को-मॉर्बिडिटी) से हुई है. जबकि एक मरीज की मौत कोरोना से हुई है. 14 जनवरी तक प्रदेश में कुल 30 हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हैं. जबकि 4083 मरीजों को आज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है.
शुक्रवार को इन जिलों में हुई मौतें , कुल 5 लोगों ने गंवाई जान
- रायपुर-1 मौत
- दुर्ग-1 मौत
- धमतरी-1 मौत
- कोरबा-1 मौत
- जांजगीर चांपा-1 मौत
गुरुवार को हुई थी 7 लोगों की मौत
प्रदेश में गुरुवार को 7 लोगों की मौत कोरोना से हुई. मौत का यह बीते 6 महीने में सबसे बड़ा आंकड़ा है.
- दुर्ग में 2 मरीजों की मौत
- राजनांदगांव में 1 मरीज ने गंवाई जान
- रायपुर में कोरोना से एक मौत किया गया दर्ज
- बलौदाबाजार में एक मरीज की मौत
- कोरबा में 1 मरीज ने गंवाई जान
- जांजगीर में भी हुई एक मरीज की मौत
14 जनवरी को इन जिलों में मिले कोरोना के सबसे ज्यादा केस
रायपुर- 1859
रायगढ़-949