छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर: एक दिन में 2400 से ज्यादा मामले, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक कोरोना संक्रमित - More than two thousand corona cases identified

Third wave of corona in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है. प्रदेश में कोरोना के तीसरे लहर की आशंका जताई जा रही है. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक कोरोना संक्रमित पाए (leader of opposition dharmlal kaushik corona infected) गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

Third wave of corona in Chhattisgarh
कोरोना की तीसरी लहर का कहर

By

Published : Jan 6, 2022, 10:54 PM IST

रायपुरःcorona update of chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. बुधवार को बिलासपुर में ओमीक्रोन मरीज की पुष्टि हुई. उसके बाद गुरुवार को कुल 2 हजार से ज्यादा (More than two thousand corona cases identified) कोरोना केसों की पहचान हुई है. रायपुर में आज सबसे ज्यादा 752 संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके अलावा दुर्ग में 314, बिलासपुर में 326, रायगढ़ में 247 संक्रमित मरीज मिले हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमण इन दिनों लगातार तेजी से फैल रहा है. अधिक संख्या में लोग इसकी गिरफ्त में आ रहे हैं. छत्तीसगढ़ में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 6905 हो गई है. प्रदेश में आज 48 हजार 832 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 2400 लोग संक्रमित मिले हैं. बिलासपुर में कोरोना से आज 1 मरीज की मौत हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 4.91 फीसदी है.

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक हुए कोरोना पॉजिटिव

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक भी कोरोना (dharmlal kaushik infected corona) संक्रमित पाए गए हैं. धरमलाल कौशिक ने को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. दूसरी लहर में भी धरमलाल कौशिक पॉजिटिव हुए थे. मंगलवार को विधानसभा के कैलेंडर विमोचन में नेता प्रतिपक्ष शामिल हुए थे, जिसमें विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, मंत्री जयसिंह अग्रवाल, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल भी शामिल हुए थे. कौशिक ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

तेज रफ्तार से बढ़ रहा कोरोना

  • रायपुर में कोरोना के 752 केस सामने आए
  • बिलासपुर में 326 कोरोना केसों की पहचान
  • दुर्ग में 314 कोरोना केस मिले
  • रायगढ़ में 247 कोरोना मरीज पाए गए
  • कोरबा में 122 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है
  • जशपुर में 144 कोरोना मरीज मिले हैं
  • कांकेर में सुरक्षा बलों के कैंप पर कोरोना का अटैक (security forces personnel corona infected in kanker) हो रहा है. यहां गुरुवार को कुल 9 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं

यह भी पढ़ेंःjawans corona infected in Kanker: कांकेर में सुरक्षाबल के 9 जवान कोरोना संक्रमित

छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते आंकड़े

तारीख संक्रमित मरीज
26 दिसंबर 46
27 दिसंबर 49
28 दिसंबर 69
29 दिसंबर 106
30 दिसंबर 150
31 दिसंबर 190
1 जनवरी 279
2 जनवरी 290
3 जनवरी 698
4 जनवरी 1058
5 जनवरी 1615
6 जनवरी 2400

ABOUT THE AUTHOR

...view details