रायपुरः प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. इस बार संक्रमण की रफ्तार भी लगातार बढ़ती दिख रही है. दो दिन पहले बिलासपुर में ओमीक्रोन से संक्रमित मरीज की पहचान हुई. उसके बाद खतरा और भी बढ़ गया है. रायपुर में आज सबसे ज्यादा 899 संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके अलावा दुर्ग में 293, बिलासपुर में 279, रायगढ़ में 364 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. प्रदेश में कोरोना तीसरी लहर लगातार तेजी से फैल रही है.
कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा
प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 9684 हो गई है. छत्तीसगढ़ में आज 44 हजार 773 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें 2828 लोग संक्रमित पाए गए हैं. रायपुर में 3 की मौत कोरोना से हुई है. जिसके बाद प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 6.32 फीसदी हो गई है.
यह भी पढ़ेंःइन्वेस्टगढ़ छत्तीसगढ़ और राष्ट्रीय युवा महोत्सव पर कोरोना का साया, एक्सपर्ट ने जताई चिंता
रायपुर में पॉजिटिविटी दर 13.77 फीसद