Third Wave Of Corona In Chhattisgarh: कोरोना से एक दिन में 8 मौतें, पॉजिटिविटी दर 10.67 फीसद पार
Corona death cases increased in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस बढ़ते जा रहै है. बीते 24 घंटे में 5029 कोरोना संक्रमित मिले हैं. 8 संक्रमित मरीजों की मौत प्रदेश में हुई है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस
By
Published : Jan 21, 2022, 9:58 PM IST
रायपुर:प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. छत्तीसगढ़ में ओमीक्रोन के कुल 21 मरीज हैं. रायपुर में आज 1183 संक्रमित मरीज मिले हैं. दुर्ग में 712 , बिलासपुर में 337, रायगढ़ में 369 संक्रमित मरीज मिले हैं. छत्तीसगढ़ में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 30 हजार 756 हो गई है. आज 47 हजार 124 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 5029 लोग संक्रमित मिले हैं. छत्तीसगढ़ पॉजिटिविटी दर 10.67 फीसद है. आज 8 की कोरोना से मौत हो गई है.
इन जिलों में मिले कोरोना के सबसे ज्यादा केस
जिला
कोरोना मरीजों की संख्या
रायपुर
1183
दुर्ग
712
रायगढ़
369
बिलासपुर
337
प्रदेश में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. अब संक्रमित मरीजों के साथ-साथ कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ता जा रहा है. आज ही प्रदेश में 8 लोगों की मौत कोरोना से हुई है.
एक नजर मौत के आंकड़ों पर
जिला
कोरोना से मौत के आंकड़े
दुर्ग
1
रायपुर
1
सूरजपुर
1
बलरामपुर
1
बालौदाबाजार
1
बेमेतरा
1
बस्तर
2
वैक्सीनेशन पर दिया जा रहा अधिक जोर
वैक्सीनेशन के आंकड़ों में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि अब तक प्रदेश में 3 करोड़ 39 लाख 24 हजार 773 डोज लगाए जा चुके है. इसमें से 99 फीसद यानी 1 करोड़ 94 लाख 19 हजार 145 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज लगाया जा चुका है. 68 फीसद यानी कि 1 करोड़ 34 लाख 38 हजार 145 लोगों को वैक्सीन का सेकंड डोज लगाया जा चुका है. 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों के वैक्सीनेशन तेजी से किया जा रहा है. बच्चे भी वैक्सीनेशन को लेकर एक्साइटेड दिख रहे हैं. 56 फीसद यानी 9 लाख 12 हजार 531 बच्चों को वैक्सीन का पहला डोज लगाया जा चुका है. बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए को-वैक्सीन को स्वीकृति दी गई है. बूस्टर डोज की प्रक्रिया भी 10 जनवरी से शुरू हो चुकी है. फ्रंटलाइन वर्कर, स्वास्थ्य कर्मी और 60 प्लस कोमोबिडिटी के मरीजों को बूस्टर डोज लगाया जा रहा है. हालांकि बूस्टर लगाने वालों की संख्या काफी कम है. अब तक सिर्फ 13 फीसद यानी कि 1 लाख 55 हजार 69 को ही बूस्टर डोज लगाया गया है.