छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh Assembly budget session : तृतीय अनुपूरक बजट विधानसभा में पारित - तृतीय अनुपूरक बजट विधानसभा में पारित

छत्तीसगढ़ विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए प्रस्तुत 4 हजार 143 करोड़ 60 लाख, 71 हजार 652 रूपए का तृतीय अनुपूरक बजट पारित हुआ. तृतीय अनुपूरक बजट में पेयजल, सड़क, स्वास्थ्य, सिंचाई, आवास, समेत कई मदों में अतिरिक्त राशि का प्रावधान रखा गया हैं. इस राशि को मिलाकर अब वित्तीय वर्ष 2022-23 के मुख्य बजट का आकार 1 लाख 15 हजार 385 करोड़ रूपए हो चुका है.

Chhattisgarh Assembly budget session
छत्तीसगढ़ विधानसभा

By

Published : Mar 2, 2023, 8:05 PM IST

रायपुर :तृतीयअनुपूरक बजट को लेकर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने विधानसभा में जानकारी साझा की. प्रथम अनुपूरक में 2 हजार 904 करोड़ रूपए, द्वितीय अनुपूरक में 4 हजार 338 करोड़ रूपए का प्रावधान था. तृतीय अनुपूरक बजट राशि 4 हजार 144 करोड़ रूपए का प्रावधान है. साल 2022 - 23 में लगभग 24 लाख ग्रामीण परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से पानी देने का लक्ष्य सरकार ने रखा है.इसके लिए 900 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बजट स्वीकृत हुआ है.

मछली उत्पादक किसानों के लिए भी बजट में प्रावधान :इसी प्रकार कृषक जीवन ज्योति योजना में राज्य में 05 हॉर्सपॉवर तक के कृषि पंपों के लिये निःशुल्क विद्युत सुविधा दी जा रही है. छत्तीसगढ़ सरकार ने मछली पालन के लिए भी कृषि के समान विद्युत दर की सुविधा देने का निर्णय लिया है. इस संबंध में मछली पालकों को भी कृषि पंपों के समान निःशुल्क विद्युत सुविधा का लाभ देने के लिये कृषक जीवन ज्योति योजना के लिए तृतीय अनुपूरक में 341 करोड़ की राशि का प्रावधान है.

स्वास्थ्य और गांवों के विकास पर सरकार का फोकस :इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ''धान मिलिंग का कार्य समय सीमा में पूरा करने हेतु कस्टम मिलिंग की दरों में वृद्धि की गई है. राशि राज्य सहकारी विपणन संघ को प्रतिपूर्ति करने हेतु 700 करोड़ रूपए, इसी प्रकार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत निर्माणाधीन सड़कों के लिये 321 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना के लिये 250 करोड़ का प्रावधान किया गया है.जिला चिकित्सालयों में दवाईयां तथा अन्य सामग्री की आपूर्ति के लिये 210 करोड़ रूपए और चंदूलाल चंद्राकर चिकित्सा महाविद्यालय, दुर्ग के अधिग्रहण के लिए 150 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है. इस राशि से महाविद्यालय के भवन एवं चिकित्सा उपकरणों की राशि की प्रतिपूर्ति की जायेगी.''

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ विधानसभा में नलजल योजना और हाथी का मुद्दा भी उठा

मुख्यमंत्री ने कहा कि तृतीय अनुपूरक बजट में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लिये 116 करोड़ का प्रावधान किया गया है। चालू वित्त वर्ष के दौरान 42 लाख 10 हजार घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली बिल हाफ योजना के तहत विद्युत देयकों पर 01 हजार 115 करोड़ रूपये की राहत प्रदाय किया जाना है। इसके लिए 19 करोड़ 14 लाख का प्रावधान किया गया है।

ABOUT THE AUTHOR

...view details