रायपुर:बजट सत्र के तीसरे दिन छत्तीसगढ़ विधानसभा से तीसरा अनुपूरक बजट पास हो गया है. सीएम ने 505 करोड़ का तीसरा अनुपूरक बजट पेश किया था. इस पर चर्चा के दौरान सबसे ज्यादा टाइपिंग मिस्टेक पर सत्ता पक्ष और विपक्ष में बहस हुई. जिस पर सीएम ने विपक्ष को रमन शासन काल के पुराने मामले याद दिलाए. जिसमें टाइपिंग मिस्टेक होते थे. सीएम ने ऋण लेने के मामले में भी विपक्ष को जवाब दिया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने रमन शासन काल के कुल बजट का महज 18 फीसदी ऋण लिया है.
चर्चा के दौरान सीएम लगातार विपक्ष पर हमलावर रहे. सीएम ने बीजेपी को कहा के झूठ बोलने में आप लोगों का हाथ नहीं है. इसके बाद सीएम ने कहा कि बीजेपी ने प्रजातंत्र को लूटने का बाजार बना दिया है. सीएम ने केंद्र सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार उनके साथ भेदभाव कर रही है. उन्हें लगातार कम राशि दी जा रही है. एनडीए सरकार बनने की वजह से उन्हें करीब 14 हजार करोड़ की राशि कम मिली है. अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने ऐलान किया कि वित्तीय वर्ष खत्म होने से पहले राजीव गांधी किसान न्याय योजना की राशि की अगली किस्त देंगे.