छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

विद्युतीकरण कार्य के चलते 6 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित - cancelled train name

सिकंदराबाद रेल मंडल के कोल्नुर-पोटकापल्ली रेलवे स्टेशन के बीच तीसरी रेल लाइन के विद्युतीकरण का काम किया जा रहा है. रेलवे ने 9 अप्रैल से 24 अप्रैल के बीच कुछ ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है. रायपुर से होकर गुजरने वाली 6 ट्रेनें रद्द की गई हैं.

south east railway,दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे

By

Published : Apr 2, 2021, 6:17 PM IST

रायपुर:सिकंदराबाद रेल मंडल में विद्युतीकरण कार्य के चलते रायपुर रेल मंडल से होकर गुजरने वाली 6 ट्रेनों को रद्द किया गया है. इन ट्रेनों का परिचालन 9 अप्रैल से 24 अप्रैल के बीच प्रभावित रहेगा.

दरअसल, कोल्नुर-पोटकापल्ली स्टेशन के बीच तीसरी रेल लाइन का निर्माण कार्य चल रहा है. रेलवे लाइन के विद्युतीकरण को लेकर रेलवे ने 11 अप्रैल से 24 अप्रैल तक कुछ ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है. रायपुर से होकर गुजरने वाली 6 ट्रेनें रद्द की गई हैं.


बिलासपुर: पोरबंदर-हावड़ा ट्रेन के परिचालन में विस्तार


रद्द होने वाली गाड़ियां

  • 9 अप्रैल, 16 अप्रैल, 21 अप्रैल को (02251)यशवंतपुर- कोरबा स्पेशल ट्रेन रद्द.
  • 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 25 अप्रैल को (02252) कोरबा- यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन रद्द.
  • 20 अप्रैल को (07007) सिकंदराबाद- दरभंगा स्पेशल ट्रेन रद्द.
  • 23 अप्रैल को (07008) दरभंगा सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन रद्द.
  • 12 अप्रैल, 16 अप्रैल, 19 अप्रैल, 23 अप्रैल को 02648 कोचुवेली-कोरबा सप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन रद्द.
  • 14 अप्रैल, 17 अप्रैल, 21 अप्रैल, 24 अप्रैल को (02647) कोरबा-कोचुवेली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन रद्द.

ABOUT THE AUTHOR

...view details