रायपुर:छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के टीकाकरण की शुरुआत हो गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 18 वर्ष से 44 वर्ष तक की उम्र के लोगों को निशुल्क कोरोना टीका लगाने के महाअभियान का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुभारंभ किया. सीएम भूपेश बघेल ने इस मौके पर भिलाई, दुर्ग,रायपुर में टीकाकरण टीम और टीका लगाने वालों को बधाई और शुभकामनाएं दी. उन्होंने इस मौके पर टीका लगवाने वालों से भी चर्चा की और उनसे कोरोना संक्रमण से बचने के लिए नियमों का पालन करने की अपील की.
30 कार्टून वैक्सीन की खेप पहुंची रायपुर
छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे चरण की शुरुआत हो गई है. रायपुर सबसे पहले अंत्योदय राशन कार्डधारियों को वैक्सीन लगाई गई है. रायपुर जिले में 13 केंद्र बनाए गए हैं. पहले दिन इन केंद्रों में टीकाकरण का कार्य दोपहर 2 बजे से शुरू हुआ है. अन्य दिनों में टीकाकरण का कार्य सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगा. कलेक्टर एस भारतीदासन ने बताया कि सभी विकासखंडों के लिए 8-8 सौ और नगर निगमों के लिए 23- 23 सौ वैक्सीन प्रदान किए गए हैं. वैक्सीन की खेप छत्तीसगढ़ पहुंच गई है. हैदराबाद से 30 कार्टन कोवैक्सीन रायपुर लाई गई है. सुबह इंडिगो के विमान से वैक्सीन की खेप पहुंची है.
राज्य सरकार के फैसले से लोग नाराज
रायपुर के भाटागांव में बनाए गए टीकाकरण केंद्र में वैक्सीनेशन दोपहर 3:30 बजे शुरू हुआ. वहीं टीकाकरण शुरू होने के बाद कई विवाद भी सामने आए. जिन्होंने पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया था, वे सेंटर पहुंचे. सेंटर में उन्हें टीका लगाने से मना कर दिया गया. राज्य सरकार के आदेश के मुताबिक छत्तीसगढ़ में सबसे पहले अंत्योदय राशन कार्ड धारकों का टीकाकरण होना है. ऐसे में उन्हें प्राथमिकता दी जा रही है. जबकि केंद्र सरकार के ऑनलाइन पोर्टल में लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. उन्हें निराशा हाथ लगी. वे राज्य सरकार के इस फैसले से नाराज दिखे.
रायपुर में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के बाद भी नहीं लगी वैक्सीन, लोगों ने राज्य सरकार को कोसा
दुर्ग में भी वैक्सीनेशन के तीसरे चरण की शुरुआत
दुर्ग में भी 18 साल से 44 वर्ष तक के लोगों को वैक्सिन लगाने की शुरुआत कर दी गई है. राज्य सरकार ने अपनी घोषणा के अनुसार एक मई से ही इसकी शुरुआत की है. अभी वैक्सीन लगाने के लिए राज्य सरकार ने अंत्योदय कार्डधारियों को प्राथमिकता दी है. वहीं युवाओं में वैक्सीन लगाने को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. जिले में शनिवार को दो जगहों पर वैक्सीनेशन की शुरुआत की गई. मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यस से टीकाकरण की शुरआत की. पहले दिन ही अंत्योदय कार्ड धारी 50 लोगों का टीकाकरण किया गया.