रायपुर:पूरे देश में कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण 1 मई से शुरू होने जा रहा है. इस वैक्सीनेशन प्रक्रिया को लेकर छत्तीसगढ़ में असमंजस की स्थिति खत्म हो गई है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने यह घोषणा की है कि 1 मई से 18 से 45 साल के लोगों को टीके लगाए जाएंगे. उन्होंने इस बात का भी ऐलान किया है कि यह टीके लोगों को मुफ्त लगाए जाएंगे.
छत्तीसगढ़ में अब तक 55 लाख 29 हज़ार 926 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. वैक्सीन का पहला डोज 48 लाख 6 हजार 789 लोगों को लग चुका है. वैक्सीन का दूसरा डोज 7 लाख 23 हजार 128 लोगों को लग चुका है. 1 मई से प्रदेश में भी 18 से 45 वर्ष के लोगों का वैक्सीनेशन किया जाना है. पहले सरकार ने कहा था कि छत्तीसगढ़ में वैक्सीन की कमी है. लेकिन इस बीच सरकार ने फैसला लिया है कि 18 से 45 साल वाले लोगों को टीका लगाया जाएगा.
कोरोना टीकाकरण: रजिस्ट्रेशन के लिए परेशान हुए लोग, वैक्सीनेशन के लिए उत्साह
वैक्सीन सप्लाई का है इंतजार
छत्तीसगढ़ में 18 से 45 वर्ष के लगभग 1 करोड़ 20 लाख लोग हैं. इतनी बड़ी संख्या में लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए सरकार को भारी संख्या में वैक्सीन के डोज चाहिए. छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से दोनों वैक्सीन निर्माता कंपनियों को 50 लाख वैक्सीन (दोनों को 25-25 लाख) डोज के ऑर्डर दिए गए हैं. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने अबतक इस ऑर्डर को लेकर कोई जवाब नहीं दिया है. वहीं भारत बायोटेक ने 25 लाख वैक्सीन देने की बात कही है. लेकिन यह ऑर्डर जुलाई महीने के अंत तक ऑर्डर पूरा करने की बात कही गई है.
भूपेश सरकार ने 50 लाख कोरोना वैक्सीन का ऑर्डर दिया, टीके मिलेंगे तो लगेंगे !
भारत बायोटेक की ओर से वैक्सीन की खेप भेजने का एक शेड्यूल भेजा गया है. जिसमें बताया गया है कि 3 लाख वैक्सीन मई में, 10 लाख वैक्सीन जून में, 12 लाख वैक्सीन जुलाई में देंगे. रायपुर सीएमएचओ मीरा बघेल ने बताया कि अभी तक प्रदेश में वैक्सीन नहीं आई है. रायपुर एयरपोर्ट में दिन में 10 से ज्यादा फ्लाइट आती है. किसी भी फ्लाइट से वैक्सीन आ सकती है.