छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पुनीत गुप्ता को तीसरा नोटिस जारी, उपस्थित न होने पर होगी कार्रवाई - RAIPUR

पुलिस ने अब तक दो बार पुनीत को नोटिस भेजकर थाने बुलाया है, लेकिन वे उपस्थित नहीं हुए हैं.

पुनीत गुप्ता को तीसरी नोटिस जारी, उपस्थित न होने पर होगी कार्रवाई

By

Published : May 1, 2019, 10:06 PM IST

Updated : May 2, 2019, 12:55 AM IST

पुनीत गुप्ता को तीसरी नोटिस जारी, उपस्थित न होने पर होगी कार्रवाई

रायपुरः पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के दामाद पुनीत गुप्ता को पुलिस ने मंगलवार को नोटिस भेजकर बयान दर्ज कराने के लिए गोल बाजार थाने में बुलाया था, लेकिन वे उपस्थित नहीं हुए. पुलिस ने एक बार फिर उन्हें थाने आने के लिए तीसरा और अंतिम नोटिस जारी किया है.

बता दें कि पुनीत गुप्ता को हाइकोर्ट से 25 अप्रैल को जमानत मिल गयी थी. इसके बाद पुलिस ने अब तक दो बार पुनीत को नोटिस भेजकर थाने बुलाया है, लेकिन वे उपस्थित नहीं हुए हैं.

तीसरा और अंतिम नोटिस जारी
एसआईटी की टीम ने बयान के लिए पुनीत गुप्ता को तीसरा और अंतिम नोटिस जारी किया है. इस बार थाने में मौजूद न होने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उनकी संपत्ति का विवरण भी लिया जाएगा.

यह है मामला
बता दें कि पुनीत गुप्ता डीकेएस अस्पताल में फर्जी भर्ती और घोटाले के आरोपों से घिरे हुए हैं. उन पर डीकेएस अस्पताल में अधीक्षक रहते हुए लगभग 50 करोड़ रुपए के फर्जीवाड़ा का आरोप है.

Last Updated : May 2, 2019, 12:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details