रायपुरः पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के दामाद पुनीत गुप्ता को पुलिस ने मंगलवार को नोटिस भेजकर बयान दर्ज कराने के लिए गोल बाजार थाने में बुलाया था, लेकिन वे उपस्थित नहीं हुए. पुलिस ने एक बार फिर उन्हें थाने आने के लिए तीसरा और अंतिम नोटिस जारी किया है.
बता दें कि पुनीत गुप्ता को हाइकोर्ट से 25 अप्रैल को जमानत मिल गयी थी. इसके बाद पुलिस ने अब तक दो बार पुनीत को नोटिस भेजकर थाने बुलाया है, लेकिन वे उपस्थित नहीं हुए हैं.