छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में कोरोना से हुई तीसरी मौत, भिलाई की थी महिला - एम्स रायपुर में मौत

छत्तीसगढ़ में कोरोना से तीसरी मौत हुई है. भिलाई के चरौदा में एक वृद्ध महिला की मौत हुई है. महिला का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा था.

third-death-due-to-corona-in-chhattisgarh
कोरोना से हुई तीसरी मौत

By

Published : Jun 3, 2020, 2:20 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना से एक और मौत हुई है, जिसके बाद अब कोरोना से प्रदेश में मौतों की संख्या बढ़कर अब तीन हो गई है. जानकारी के मुताबिक भिलाई के चरौदा में एक बुजुर्ग महिला की मौत हुई है. महिला की उम्र तकरीबन 55 साल बताई जा रही है. महिला का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा था. जहां मंगलवार की सुबह 8:30 बजे महिला की मौत हो गई.

COVID-19: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 550 पार, 433 एक्टिव केसेज

बताया जा रहा है महिला में कोरोना के लक्षण दिख रहे थे, जिसे देखते हुए निजा अस्पताल के डॉक्टर्स ने महिला को इलाज के लिए एम्स रेफर कर दिया था. एम्स के डॉक्टर्स ने महिला को मृत घोषित कर दिया. साथ ही जब जांच के लिए सैंपल भेजा गया, तो जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. बता दें कि बुजुर्ग महिला की अभी कोई ट्रेवल हिस्ट्री सामने नहीं आई है. साथ ही प्रदेश में अब तक कोरोना से तीसरी मौत हुई है.

कांकेर: नक्सलियों ने तेंदूपत्ता फड़ में लगाई आग, कई बोरा तेंदूपत्ता खाक

बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 550 के पार हो चुका है. प्रदेश के कुल 23 जिलों में संक्रमण फैल चुका है. इसमें बस्तर संभाग के भी 2 जिले शामिल हैं. प्रदेश में सोमवार देर रात तक कुल 45 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोविड 19 के मरीजों की संख्या 564 हो गई है, जिसमें से 130 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. प्रदेश में फिलहाल एक्टिव केस की संख्या 433 है. वहीं छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से 3 लोगों की मौत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details