छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ विधानसभाः बजट सत्र का तीसरा दिन आज, इन मुद्दों पर चर्चा - बजट सत्र

रायपुरः आज छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट सत्र का तीसरा दिन है. विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. आज वन मंत्री मो. अकबर छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम लिमिटेड का वार्षिक प्रतिवेदन और लेखे वर्ष 2016-17 पटल पर रखेंगे.

छत्तीसगढ़ विधानसभा

By

Published : Feb 12, 2019, 12:09 PM IST

इसके बाद भी बृजमोहन अग्रवाल, शिवरतन शर्मा, अजय चंद्राकर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर गृहमंत्री की ध्यान आकर्षित करेंगे.

इसके पहले सोमवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट सत्र के दूसरे दिन जमकर हंगामा जारी है. सोमवार को प्रश्नकाल के दौरान विपक्षी विधायकों ने सरकार पर कई तरह के आरोप लगाए और जमकर हंगामा किया. स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा को लेकर भी विपक्ष असंतुष्ट नजर आया.

विपक्ष ने 'बदलापुर की सरकार नहीं चलेगी' और 'लोकतंत्र की हत्या बंद करो' के नारे लगाए. भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर, शिवरतम शर्मा ने वेल में आकर नारेबाजी की.

प्रतिमा के पास बैठकर जताया विरोध
वहीं जनता कांग्रेस के 3 सदस्य भी गृभगृह में पहुंचे और स्वतः ही निलंबित हो गए. सभापति ने विपक्षी सदस्यों को बाहर नाकर नारेबाजी करने को कहा, लेकिन भाजपा सदस्य वहीं खड़े होकर नारेबाजी करते रहे. इस पर भाजपा के 14 सदस्य स्वतः ही निलंबित हो गए. इसके बाद सदन के बाहर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने बैठकर नारेबाजी करते रहे. कुल मिलाकर छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का दूसरा दिन हंगामेदार रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details