रायपुर:राजधानी रायपुर में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. सेजबहार क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब चोरों ने फर्नीचर शोरूम से नकदी और सोने-चांदी के गहने पार किए. चोरों ने शो-रूम में आग भी लगा दी.
शादी में बिजी कारोबारी के शोरूम में चोरी
घटना बुधवार देर रात की है. दरअसल फर्नीचर कारोबारी राजेश जांगड़े बेटी की शादी में व्यस्त थे. इसी का फायदा उठाकर चोरों ने पहले उनके शोरूम में धावा बोला. कैश और आलमारी में रखी ज्वेलरी पार की. सिर्फ इतने से ही चोर नहीं माने और शोरूम में आग भी लगा दी. मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.