छत्तीसगढ़

chhattisgarh

एमपी और यूपी का चोर गिरोह छत्तीसगढ़ में करता था चोरी, रायपुर पुलिस ने थीफ गैंग के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार

By

Published : Apr 10, 2022, 10:48 PM IST

रायपुर में बड़ी बड़ी चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले चोर गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

raipur police busted the thief gang
चोर गिरोह का रायपुर पुलिस ने किया पर्दाफाश

रायपुर: राजधानी के मौदहापारा इलाके में आधा दर्जन से अधिक दुकानों में चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. इन चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले यह गिरोह यूपी और एमपी के बताए जा रहे हैं. पुलिस ने उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के चोर गिरोह को धर दबोचा है. गिरोह ने मौदहापारा इलाके में 7 चोरियों का राज उगला है. यह गिरोह 3 महीने में 3 बार रायपुर आया और लाखों रुपए का सामान नगदी समेटकर फरार हो गए. पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. इसके बाद एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट की टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है.

रायपुर पुलिस ने थीफ गैंग के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि दोनों बड़े ही शातिर चोर हैं. आरोपी नूर मोहम्मद बुरहानी उद्दीनपुर जिला बिजनौर यूपी, अजय शर्मा मछली जिला जबलपुर मध्य प्रदेश का रहने वाला है. आरोपियों ने मौदहापारा थाना क्षेत्र में 4 और गंज इलाके में 3 दुकानों से लाखों रुपए की नगदी की चोरी की थी. आरोपियों के पास से 24 हजार रुपये नगद और दो मोबाइल बरामद किया गया है. गिरोह के दो शातिर सदस्य सलमान खान और मुशर्रफ भी चोरी करने साथ में आते थे. आरोपी मुशर्रफ फरार है और सलमान खान झारखंड के जमशेदपुर सेंट्रल जेल में बंद है.

रायपुर में चोरों की खाकी को खुली चुनौती, पॉश इलाके से लगातार हो रही लाखों की उठाईगिरी


जेल की दोस्ती ने पहुंचाया जेल: पुलिस के मुताबिक गिरोह रायपुर में चोरी करने के बाद गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश फरार हो जाते थे. रायपुर आने के बाद आरोपी नूर और अजय रायपुर के एक धर्मशाला में कमरा लेकर ठहरे थे. रेकी कर प्लानिंग करते थे और चोरी कर फरार हो जाते थे. गिरोह के शातिर चोर गुजरात के अहमदाबाद, आंध्र प्रदेश के हैदराबाद, झारखंड के जमशेदपुर समेत कई जेल में रह चुके हैं. आरोपी नूर की मुलाकात मध्य प्रदेश के दतिया निवासी आरोपी सलमान खान से अहमदाबाद जेल में हुई थी. जेल में दोनों ने रायपुर आकर चोरी करने का प्लान बनाया था. जेल से छूटने के बाद दोनों ट्रेन से जनवरी महीने में रायपुर आए और मौदहापारा स्थित लक्ष्मी मेडिकल स्टोर में चोरी कर फरार हो गए थे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details