Thief Arrested In Raipur : उरकुरा शक्तिपारा के सूने मकान में चोरी करने वाले अरेस्ट
Thief Arrested In Raipur खमतराई थाना क्षेत्र के सूने मकान में चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं.आरोपियों के पास से चोरी का माल भी पुलिस ने बरामद किया है.
उरकुरा शक्तिनगर के सूने मकान में चोरी करने वाले अरेस्ट
By
Published : Jul 7, 2023, 12:43 PM IST
रायपुर : खमतराई थाना क्षेत्र के उरकुरा शक्तिपारा में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है.पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.जिन्होंने चोरी करना स्वीकार किया है. आरोपियों के पास से तीन लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात बरामद किए गए हैं.इस चोरी में जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.वो पहले भी मारपीट और चोरी के मामलों में जेल की हवा खा चुके हैं.आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने चोरी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
क्या था मामला : उरकुरा शक्तिपारा में रहने वाले अशोक कुमार पाण्डेय अपने गांव गए थे. इस दौरान उन्होंने घर पर ताला लगाकर अपने रिश्तेदारों को चाबी दी थी. 26 जून को रिश्तेदार ने जब मकान का मुआयना किया तो देखा कि मकान के बाहर जो ताला था वो ठीक था.लेकिन अंदर में हाल के कमरे का ताला टूटा था.चोरी की आशंका को देखते हुए जब वो घर में घुसा तो तीन कमरों का ताला टूटा हुआ पाया.जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज की गई.
"खमतराई थाने में पीड़ित प्रभात शंकर मिश्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके जीजा अशोक कुमार पांडे परिवार सहित वार्ड नंबर 16 उरकुरा शक्तिपारा में रहते हैं.अशोक कुमार पांडेय 24 जून 2023 को अपने घर में ताला लगाकर सगाई के कार्यक्रम में गाजीपुर उत्तर प्रदेश गए थे. 26 जून 2023 को पीड़ित ने अपने जीजा के घर को देखा तो घर के मेन गेट का ताला लगा था. लेकिन अंदर हाल के दरवाजा का ताला टूटा था. घर के अंदर जाकर देखने पर तीनों कमरों में लगा ताला टूटा पाया गया. अलमारी में रखे सोने, चांदी के जेवरात और कुछ नकदी रकम चोरी हो गए थे. जिसके बाद पीड़ित ने थाना खमतराई में चोरी का मामला दर्ज कराया. सोनल ग्वाला, थाना प्रभारी खमतराई
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई : चोरी का मामला दर्ज होने के बाद खमतराई थाने की पुलिस टीम घटना के संबंध में आसपास के लोगों से पूछने के साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज का बारीकी से निरीक्षण किया. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भूपेंद्र साहू उर्फ वकील को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई.तब उसने अपने साथी गजेंद्र साहू उर्फ पप्पू के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने सोने और चांदी के जेवरात सहित कुछ नकदी रकम मिलाकर 3 लाख रुपए का सामान जब्त किया.