रायपुर: हिंदू धर्म में भगवान गणेश (Bhagwan Ganesh) मुख्य देवताओं में से एक माना जाता हैं. किसी भी शुभ कार्य से पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है. कहते हैं अगर किसी की कुंडली में बुध दोष (Budh Dosh In Kundali) है तो उसे बुधवार के दिन गणेश जी (Ganesh Puja On Wednesday) की उपासना करनी चाहिए. इसे कुंडली में दिख रहे बुध के दोषों का प्रभाव कम हो जाता है. इतना ही नहीं बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित है. अगर आप गणेश भगवान को प्रसन्न करना चाहते हैं तो उपवास रखें. (Budhwar Ganesh Puja)
ये भी पढ़ें:मंगलवार को दूर करें अपने कुंडली का दोष जानिए कैसे ?
ज्योतिषियों के मुताबिक, अगर नियमित रूप से गणेश जी की पूजा की जाए, तो उसके कई शुभ लाभ होते हैं. मान्यता है कि गजानन की पूजा करने से बुद्धि और ज्ञान में बढ़ोत्तरी होती है. नियमित रूप से गणेश पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है और सफलता मिलती है. भगवान गणेश की पूजा करने से जीवन में आ रही सभी दिक्कतें और विपत्तियां दूर हो जाती हैं, इसलिए उन्हें विघ्नहर्ता कहा जाता है.
मिलती है सुख-समृद्धि: कहते हैं हर व्यक्ति जीवन में सुख-समृद्धि और शांति की इच्छा रहती है. ग्रंथों में इसके लिए भगवान गणेश की पूजा करने का उपाय बताया गया है. कहते हैं कि जीवन में सुख-समृद्धि पाने के लिए गणेश जी की पूजा करें.