रायपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है. इसके लिए सरकारी दफ्तर खुलने के बाद से ही सभी कार्यालयों में थर्मल स्क्रीनिंग अनिवार्य रूप से करने के आदेश जारी किए गए हैं. इसका पालन कर नगर निगम कार्यालय में भी आने वाले सभी लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग कर उनका टेम्प्रेचर चेक किया जा रहा है.
नगर निगम अपर आयुक्त पुलक भट्टाचार्य ने बताया कि सभी कार्यालयों में थर्मल स्क्रीनिंग करने का आदेश है. वहीं जिन लोगों का काम कार्यालय में नहीं है वे अनावश्यक रूप से कार्यालयों में नहीं आए. अगर किसी भी कार्यालय के व्यक्ति को कोरोना हो जाता है, तो ऐसे में पूरे कार्यालय को सील करना पड़ सकता है. इसके साथ ही काम करने वाले लोगों को क्वॉरेंटाइन होना पड़ सकता है, इसलिए कार्यालय में थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. इसके साथ ही उनके बॉडी टेम्प्रेचर की जांच की जा रही है. अगर किसी को बुखार की आशंका है तो उसे डॉक्टर के पास जाकर इलाज करवाने की हिदायत भी दी जा रही है.