रायपुर/हैदराबाद: एक तरफ जहां बढ़ती महंगाई से आम लोग परेशान हैं तो वहीं सोमवार को सोने के दाम में भारी गिरावट देखने को मिली है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें गिरने से घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में भारी कमी दर्ज की गई है. देश की राजधानी दिल्ली में करीब 200 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सोना सस्ता हो गया है. एमसीएक्स(MCX) यानि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 47459 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड हो रहा है. जबकि चांदी का भाव 64,050 रुपये प्रति किलोग्राम है.
सोना हुआ सस्ता, जानिए आपको 10 ग्राम सोना खरीदने के लिए कितनी कीमतें देनी होंगी - prices of gold and silver on August 30
लोगों के लिए अच्छी खबर है. सोने की कीमतें अचानक घट गईं हैं. जिससे आभूषण खरीदना आसान हो गया है.
दिल्ली की बात करें तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 50.950 रुपये प्रति 10 ग्राम है. जबकि कोलकाता में 49820 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है, चेन्नई में 48960 रुपये प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत है. तो वहीं मुंबई में यह 47,670 रुपये प्रति 10 ग्राम है. रायपुर में 10 ग्राम सोने का भाव 48,630 रुपये है.
चांदी की चाल भी बदली
दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी का भाव 250 रुपये कम होकर 62,063 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गया है. कुल मिलाकर देखा जाए तो सोना उच्चतम स्तर से करीब 8800 रुपये सस्ता हो गया है. कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर सोने की कीमतों में गिरावट से लोगों को जेवर खरीदने में आसानी हो गई है.