रायपुर: तमिलनाडु के उत्तरी तट पर अवदाब और उड़ीसा तट तक द्रोणिका का असर छत्तीसगढ़ के मौसम पर भी पड़ा है. शुक्रवार को रायपुर में दिनभर तेज धूप रही और शाम होने के साथ ही बादल घने हो गए और रात को हल्की बूंदाबांदी और बारिश के छींटे भी दिखने को मिले. वैसे भी छत्तीसगढ़ के मौसम में पिछले 1 सप्ताह से बदलाव देखा जा रहा है. छत्तीसगढ़ के कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी और गरज चमक के साथ छींटे पड़े हैं. रायपुर में आज सुबह से ही बादल छाए है.
छत्तीसगढ़ में 19 से 21 नवंबर तक आंशिक रूप से छाए रहेंगे बादल
उत्तरी तटीय तमिलनाडु पर अवदाब
मौसम विभाग के जानकार चंद्रा ने बताया कि उत्तरी तटीय तमिलनाडु पर अवदाब (Depression over North Coastal Tamil Nadu) बना हुआ है, जो 12 किलोमीटर की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. यह वेल्लोर से लगभग 60 किलोमीटर दूर है. अगले 6 घंटे में इसके कमजोर पड़ने और कम दबाव वाले क्षेत्र में परिवर्तित होने की संभावना है. एक द्रोणिका उत्तर तमिलनाडु से उत्तर उड़ीसा तक बना है.