छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नहीं ठहर रहा छत्तीसगढ़ के मौसम में बदलाव का दौर, जारी है हल्की बूंदाबांदी

छत्तीसगढ़ के मौसम में पिछले 1 सप्ताह से बदलाव देखा जा रहा है. छत्तीसगढ़ के कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी और गरज चमक के साथ छींटे पड़े हैं. रायपुर में आज सुबह से ही बादल छाए है.

weather of Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ के मौसम में बदलाव का दौर

By

Published : Nov 20, 2021, 8:18 AM IST

Updated : Nov 20, 2021, 8:39 AM IST

रायपुर: तमिलनाडु के उत्तरी तट पर अवदाब और उड़ीसा तट तक द्रोणिका का असर छत्तीसगढ़ के मौसम पर भी पड़ा है. शुक्रवार को रायपुर में दिनभर तेज धूप रही और शाम होने के साथ ही बादल घने हो गए और रात को हल्की बूंदाबांदी और बारिश के छींटे भी दिखने को मिले. वैसे भी छत्तीसगढ़ के मौसम में पिछले 1 सप्ताह से बदलाव देखा जा रहा है. छत्तीसगढ़ के कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी और गरज चमक के साथ छींटे पड़े हैं. रायपुर में आज सुबह से ही बादल छाए है.

छत्तीसगढ़ में 19 से 21 नवंबर तक आंशिक रूप से छाए रहेंगे बादल

उत्तरी तटीय तमिलनाडु पर अवदाब

मौसम विभाग के जानकार चंद्रा ने बताया कि उत्तरी तटीय तमिलनाडु पर अवदाब (Depression over North Coastal Tamil Nadu) बना हुआ है, जो 12 किलोमीटर की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. यह वेल्लोर से लगभग 60 किलोमीटर दूर है. अगले 6 घंटे में इसके कमजोर पड़ने और कम दबाव वाले क्षेत्र में परिवर्तित होने की संभावना है. एक द्रोणिका उत्तर तमिलनाडु से उत्तर उड़ीसा तक बना है.

कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा

मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को छ्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा (Light to moderate rain at some places) हो सकती है. गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. छत्तीसगढ़ के न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि होने की भी संभावना बनी हुई है.

प्रमुख शहरों का तापमान

शुक्रवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 31.5 और न्यूनतम तापमान 19.8 डिग्री रायपुर के माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 31.3 और न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री बिलासपुर का अधिकतम तापमान 30.4 और न्यूनतम तापमान 18.4 डिग्री पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 27.5 और न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री जगदलपुर का अधिकतम तापमान 30.5 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री दुर्ग का अधिकतम तापमान 32.8 और न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 30.5 और न्यूनतम तापमान 20.7 डिग्री दर्ज किया गया.

Last Updated : Nov 20, 2021, 8:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details