छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी नहीं हो सकती: टीएस सिंहदेव - टीएस सिंहदेव

Singhdeo statement regarding prohibition शराबबंदी को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बड़ा बयान दिया है. सिंहदेव ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी नहीं हो सकती.

Singhdeo statement regarding prohibition
शराबबंदी को लेकर टीएस सिंहदेव का बयान

By

Published : Oct 20, 2022, 1:01 PM IST

Updated : Oct 20, 2022, 3:09 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने शराबबंदी को लेकर बड़ा बयान आया है. सिंहदेव ने कहा है कि, ''छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी नहीं हो सकती. छत्तीसगढ़ के 61 विकास खंडों में शराबबंदी होगी. ट्राइबल क्षेत्र में शराबबंदी नहीं होगी. मुझे लगता है कि शराब बंदी लागू करना बहुत कठिन होगा.''Singhdeo statement regarding prohibition

छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी नहीं

शराबबंदी पर सिंहदेव ने बीजेपी को घेरा: सिंहदेव ने बीजेपी के शराबबंदी पर प्रदर्शन को लेकर कहा कि,'' बीजेपी ने शराब बेचने की नीति बनाई. आज वह शराबबंदी की बात कर रहे हैं. बीजेपी ने शराबबंदी के लिए कमेटी बनाई थी. कमेटी ने रिक्रूटमेंट किया और बीयर बार खोले गए. जो लोग खुद इस नीति को बना रहे थे, उनको तो प्रश्न नहीं करना चाहिए.''

यह भी पढें:नवनिर्वाचित कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को सीएम भूपेश की बधाई, धरमलाल ने कहा मुखौटा बनकर न रह जाएं

गुजरात और बिहार में सिर्फ नाम की शराबबंदी:सिंहदेव ने शराबबंदी को लेकर गुजरात और बिहार को घेरा. उन्होंने कहा ''गुजरात में दो नंबर की शराब धड़ल्ले से बिक रही है. बिहार में भी नाम के लिए ही शराबबंदी है.''

एक बार फिर शराबबंदी पर सियासत शुरू: स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के शराबबंदी वाले बयान पर एक बार फिर से प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है. भाजपा मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने कहा " कांग्रेस सरकार को जनता से हाथ जोड़कर माफी मांगनी चाहिए और कह देना चाहिए कि हमने सत्ता में आने के लिए झूठा वादा किया था. यह बात आश्चर्यजनक है कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में पूर्ण शराबबंदी का वादा किया और अब यह बताती फिर रही है कि भाजपा के कार्यकाल में क्या होता था. भाजपा ने कभी भी पूर्ण शराबबंदी का वादा नहीं किया. यह वादा कांग्रेस पार्टी ने किया. चुनाव के समय पूरे प्रदेश में बड़े बड़े पोस्टरों के माध्यम में इस बात का प्रचार किया कि वह शराबबंदी करेंगे." भाजपा मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने यह भी कहा कि " प्रचार के समय कांग्रेस ने हर वादे को सरकार आते ही जल्द से जल्द पूर्ण करने की बात कही थी. लेकिन अब कांग्रेस सरकार के लिए शराब एक व्यापार है."

अमित चिमनानी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

"कांग्रेस एक झूठे वादे करने वाली पार्टी":अमित चिमनानी ने एक वायरल ऑडियो का हवाला देते हुए कहा "कांग्रेस के नेता स्वयं शराब की दुकानों से अवैध वसूली करते फिर रहे हैं. इसके कई ऑडियो वायरल हो चुके हैं. स्वयं शराब बेचने वाले लोगों के ऑडियो में कथन है कि वह शराब में मिलावट करते हैं. अवैध रूप से शराब को बेचते हैं इसीलिए वह कांग्रेस के नेताओं को रिश्वत स्वरूप कुछ पैसे भी देते हैं और यह पैसा ऊपर तक जाता है. ऐसे में जनता के साथ एक बहुत बड़ा धोखा हुआ है और इससे यह स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस एक झूठे वादे करने वाली पार्टी है. अब कोई भी कांग्रेस पर विश्वास नहीं करेगा."

Last Updated : Oct 20, 2022, 3:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details