रायपुर:छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपराधियों का मनोबल (Morale of Criminals In Raipur) बढ़ गया है. वह जब चाहें, किसी न किसी घटना को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं. पिछले 2 महीनों में राजधानी रायपुर में कई बड़ी चोरी और डकैती की घटनाएं हुईं. इनका खुलासा करने में रायपुर पुलिस (Raipur police) अब तक नाकाम है.
इन दो महीनों में एक के बाद एक चोरी और डकैती की बड़ी घटनाएं हुईं. अपराधियों ने लाखों रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया और आसानी से फरार हो गए. अभी तक इन मामलों में पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है. पुलिस केवल छिटपुट मामलों को सुलझाकर अपनी पीठ थपथपा रही है.
यह भी पढ़ें:Jewelery and cash stolen Raipur: रायपुर में सूने मकान से लाखों रुपये कैश और गहने चोरी
दो महीने में 180 चोरी की घटनाएं
देखा जाय तो पिछले 2 महीने में करीब 180 चोरी की घटनाएं सामने आई हैं. साल में तीन बड़ी चोरी की घटनाएं चर्चा में रहीं. बात करें तो रोजाना चोरी की वारदात हो रही है. चोर सूने मकान को आसानी से निशाना बना रहे हैं. बढ़ती चोरी की वारदातों ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. नाइट पेट्रोलिंग पर भी अब सवाल उठने शुरू हो गए हैं.
नवकार ज्वेलर्स में 80 लाख की चोरी
रायपुर के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में नवकार ज्वेलर्स शॉप (Navkar Jewelers Shop) में 2 अक्टूबर की दरम्यानी रात चोरों ने 80 लाख की चोरी की. चोरों ने यहां से सोने-चांदी के जेवर पार कर दिए. पीछे से ड्रिल मशीन से छेद कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने दुकान के पास किराए का मकान लिया. इसके बाद वारदात को अंजाम दिया. मामले में झारखंड पुलिस ने 4 आरोपियों को पकड़ा. वारदात में शामिल गिरोह के अन्य सदस्य अब भी फरार हैं. वहीं, चोरी का पूरा सामान अब तक बरामद नहीं हुआ है.