छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Raipur crime news रायपुर में लाखों की चोरी का खुलासा, कंपनी के कर्मचारी ही निकले चोर - एसएसपी प्रशांत अग्रवाल

तेलीबांधा में हुई चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. इस चोरी की घटना में कंपनी में काम करने वाले चपरासी और ड्राइवर ही शामिल थे. चोरी की घटना के बाद कर्मचारियों ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी. जिसके बाद पुलिस ने कंपनी के ही दो कर्मचारियों को गिरफ्तार करके चोरी का माल भी बरामद किया है.Raipur crime news

रायपुर में लाखों की चोरी का खुलासा
रायपुर में लाखों की चोरी का खुलासा

By

Published : Nov 28, 2022, 7:01 PM IST

रायपुर : तेलीबांधा थाना क्षेत्र (Telibandha police station area)अंतर्गत ऐश्वर्या चेंबर स्थित एसआर कॉरपोरेट कंसलटेंसी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी (SR Corporate Consultancy Private Limited) में लाखों रुपए की चोरी करने के मामले पुलिस ने कंपनी के 2 कर्मचारियों को सोमवार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए कर्मचारियों के कब्जे से पुलिस ने नकदी, लैपटॉप और चोरी की घड़ी भी बरामद कर ली है. आरोपी अनुराग ढिढि कंपनी में चालक और हितेश चतुर्वेदी कंपनी में चपरासी के पद पर कार्यरत थे. आरोपियों ने अपनी पहचान छुपाने के लिए सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर को भी चोरी करके ले गए थे. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नकदी रकम और सामान सहित 3 लाख 30 हजार रुपए का सामान बरामद किया है. आरोपियों के खिलाफ थाना तेलीबांधा में धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज किया गया.




कैसे की थी चोरी : तेलीबांधा के थाना प्रभारी भावेश गौतम ने बताया कि "प्रार्थी सीनियर मैनेजर के पद पर पदस्थ शुभेंदु कुमार सतपथी ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 22 नवंबर 2022 एसआर कारपोरेट कंसलटेंसी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक सुरेंद्र कुमार जैन और ऋतु जैन काम सिलसिले में दिल्ली गए हुए थे. कंपनी की चाबी रिसेप्शनिस्ट श्रद्धा ठाकुर को दिया गया था. 26 नवंबर की सुबह रिसेप्शनिस्ट श्रद्धा ठाकुर ने कंपनी के सीनियर मैनेजर को फोन करके बताया कि ऑफिस का ताला टूटा हुआ है. ऑफिस का सारा सामान बिखरा पड़ा है, जिसके बाद इसकी सूचना तेलीबांधा पुलिस को दी गई. पुलिस ने मामले में धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई थी."Telibandha police station area


ये भी पढ़ें- ठगों ने ठगी के लिए इजाद किया नया तरीका अब स्क्रीन शेयरिंग एप्स का सहारा



ACCU की मदद से पकड़े गए चोर :घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद एसएसपी प्रशांत अग्रवाल (SSP Prashant Agarwal) के निर्देश पर चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना तेलीबांधा पुलिस की संयुक्त टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण का आगे की जांच जारी रखी. जिसके बाद आसपास के लोगों से भी चोरी के वारदात के बारे में पूछताछ की गई. जिसके बाद मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना में प्रयुक्त लोहे के राड को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. दोनों आरोपी रायपुर जिले के रहने वाले हैं. आरोपियों के कब्जे से नकदी रकम 2 लाख 82 हजार 500 रुपए बरामद करने के साथ ही 1 लैपटॉप 1 घड़ी और सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी पुलिस ने चोरों के कब्जे से बरामद किया है.Raipur crime news

ABOUT THE AUTHOR

...view details