रायपुर: राजेंद्र नगर थाना की शांति रेसीडेंसी के 4 सूने फ्लैट्स में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. फ्लैट में रहने वाले परिवार के सदस्य बाहर गए हुए थे, तभी मौके का फायदा उठा कर चोरों ने घटना को अंजाम दिया. पुलिस CCTV फुटेज की मदद से चोरों की तलाश कर रही है.
राजेंद्र नगर थाना अंतर्गत शांति रेसीडेंसी में 3 और 4 फरवरी की दरमियानी रात चोरों ने घटना को अंजाम दिया. यहां के 4 सूने फ्लैट्स में चोरों ने जेवर और नकदी मिलाकर 7 लाख रुपए की चोरी की है. घटना के वक्त आसपास लगे CCTV कैमरे में चोरों की तस्वीर कैद हो गई है. लेकिन अभी भी चोर पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी की धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.