छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री के बंगले से लाखों के सामान गायब, डहरिया ने बदनाम करने का लगाया आरोप

राजधानी रायपुर में पूर्व मंत्री डहरिया के बंगले से लाखों के सामान गायब हो गए हैं. उनके बंगले से सोफा, एलईडी टीवी, मॉड्यूलर किचन सहित लाखों का साजो समान गायब हैं. यहां तक कि सीसीटीवी कैमरे को भी नहीं छोड़ा है. मामला सामने आने के बाद मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जांच की बात कही है. दूसरी ओर पूर्व मंत्री डहरिया ने मंत्री पर बदनाम करने का आरोप लगाया है.

Theft in Raipur bungalow
बंगले से लाखों के समान गायब

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 5, 2024, 3:21 PM IST

Updated : Jan 5, 2024, 10:04 PM IST

रायपुर में पूर्व मंत्री के बंगले से सामान गायब

रायपुर: पूर्व मंत्रियों के बंगले खाली करने का दौर जारी है. इसी कड़ी में पूर्व मंत्री शिवकुमार डहरिया का बंगला भी खाली हो गया है. यह बंगला स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को आवंटित किया गया है. लेकिन बंगला खाली करने के दौरान लाखों का साजो सामान गायब हो गया है. बंगले में ना तो एसी है और ना ही एलइडी टीवी. बंगले से मॉड्यूलर किचन सहित कई कीमती सामान और फर्नीचर गायब हैं. अब इस मामले को लेकर राजनीति भी हो रही है. पूर्व मंत्री डहरिया ने मंत्री जायसवाल पर उन्हें बदनाम करने का आरोप लगाया है.

कार्यालय से गायब हुआ एलइडी टीवी: शिवकुमार डहरिया के बंगले में जो कार्यालय है, वहां उनका एक कक्ष था. जिसमें पूर्व मंत्री बैठकर विभागीय कामकाज निपटाते थे. इस कक्ष में एक बड़ी एलइडी टीवी थी. साथ ही एसी भी लगी हुई थी. कई अन्य साजो सामान इस कक्ष में लगे हुए थे, जो अब नदारत हैं. इसके बाद के अन्य कमरों की भी यही स्थिति है. वहां भी ऐसी सहित कई कीमती सामान गायब हो गए हैं. डहरिया बंगले के जिस हिस्से में रहते थे, उस हिस्से की भी यही स्थिति है. उनके हॉल से लेकर बेडरूम तक के एसी और एलईडी टीवी सभी गायब हैं. मॉड्यूलर किचन भी लोग उखाड़ कर ले गए हैं. यहां तक की किचन में एक नल की टोटी तक नहीं बची है.

कांच के गेट सहित सीसीटीवी कैमरे भी गायब:जिस गेट से शिवकुमार डहरिया अपने भवन में प्रवेश करते थे. वहां एक समय विशाल कांच का गेट हुआ करता था, जो अब नहीं है. इसे भी उखाड़ कर ले गए हैं. इसके अलावा बंगले की शोभा बढ़ा रहे चमकते दमकते लाइट के खंबे भी अब यहां मौजूद नहीं है. इतना ही नहीं इस बंगले में लगाए गए सीसीटीवी भी उखाड़ कर ले जाया गया है. शायद इसकी वजह यह रही हो कि बंगले में सामान चोरी का कोई भी सबूत न मिल सके.

मंत्री जायसवाल ने कही जांच की बात:दरअसल, पूर्व मंत्री शिवकुमार डहरिया के बंगले से सामान गायब होने का आरोप लगाया गया है. यह आरोप स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने लगाया है, जिन्हें शिवकुमार का यह बंगला आवंटित किया गया है. उन्होंने बंगले से गायब साजो समान गायब होने की घटना को लेकर नाराजगी जाहिर की है. जायसवाल ने इस पूरे मामले की जांच कराई जाने की भी बात कही है.

डहरिया ने बदनाम करने का लगाया आरोप

डहरिया ने लगाए बदनाम करने के आरोप: बंगले से गायब हुए सामान को लेकर पूर्व मंत्री शिवकुमार डहरिया का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, "पीडब्लूडी से एनओसी लेने का बाद ही मकान छोड़ा है. जो मैंने लगाया था, वही निकला है. मंत्री को कुछ बयान देने के पहले मुझसे बात करनी चाहिए थी. मुझे मंत्री बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. पहले मैं मंत्री से बात करूगा. इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए."

मंत्री ने डहरिया के बयानों पर जोरदार बोला हमला: स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने पूर्व मंत्री शिवकुमार डहरिया के बयानों पर जोरदार हमला बोला है. श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा, "मैंने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है. जब वे बंगले में गए, तो वहां का सारा सामान गायब था. एसी, टेलीफोन, बाथरूम का आईना, किचन का प्लेटफार्म तक गायब है. ऐसा आज तक कभी देखने को नहीं मिला कि वहां से पत्थर और मिट्टी तक गायब हो. नल की टोटी, बिजली के खंभे सभी चीज गायब हैं. जगह जगह से दीवाल को खोद कर चीज निकली गई है. ऐसा लग रहा है जैसे कि मुगलों ने भारत पर आक्रमण कर हमारे मंदिरों को खोदकर उसमें जड़े सोने-चांदी, हीरे-रत्न निकाल लिया. उसी प्रकार से सरकारी आवास में चोरी की गई है. उसकी जांच करेंगे और जो भी दोषी हैं, उनके ऊपर कार्रवाई होगी, वसूली होगी. क्योंकि शासकीय धन का दुरुपयोग उसमें हुआ है."

डहरिया के आरोप पर मंत्री का पलटवार
डहरिया के आरोप पर मंत्री का पलटवार: शिवकुमार कुमार के द्वारा बिना जांच के आरोप लगाने के बयान पर जायसवाल ने कहा, "मैंने कभी भी किसी व्यक्ति पर आरोप नहीं लगाया है. यह जांच का विषय है. यह बात समझने वाली है कि एक मंत्री जिसमें लगातार रह रहे हो और अचानक से उसमें का सब सामान गायब हो जाए. हमने जांच की बात कही है और जांच के बाद पता चल जाएगा कि कौन माफी मांगेगा और कौन नहीं."
पति को पुलिस से बचाने महिला ने आरक्षक को दांत से काटा, जान से मारने की दी धमकी
मरवाही में सुरक्षित नहीं लड़कियां, घर में घुसकर कर रहे रेप
छत्तीसगढ़ में डेंजरस कोरोना, फिर इतने मिले पॉजिटिव केस
Last Updated : Jan 5, 2024, 10:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details