छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में सूने मकान में चोरी, आरोपी ओडिशा से गिरफ्तार - रायपुर में सूने मकान में चोरी

Theft in Raipur रायपुर में सूने मकान से लाखों की चोरी मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने नगद के साथ लाखों रुपये के जेवर बरामद किए हैं. आरोपियों को ओडिशा से गिरफ्तार किया गया है.

Theft in Raipur
रायपुर में सूने मकान से लाखों की चोरी

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 25, 2023, 7:57 PM IST

रायपुर:राजधानी में सूने मकान से लाखों की चोरी का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने 2 महिला सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.ये आरोपी अक्सर सूने मकानों पर धावा बोलते थे. आरोपियों को ओडिशा से गिरफ्तार किया गया है.

जानिए पूरा मामला:दरअसल, ये पूरा मामला रायपुर जिला के कोतवाली थाना क्षेत्र का है. यहां शैलेंद्र नगर में 14 नवंबर से 16 नवंबर के बीच चोरों ने एक सूने मकान में धावा बोला. पीड़ित ने मामले की शिकायत की. इसके बाद मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने चोरों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की. टीम को पुलिस ने ओडिशा भेजा. पुलिस ने तीनों आरोपियों को ओडिशा के बलांगीर से गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि चोरों ने सोना-चांदी और नगदी सहित लगभग 36 लाख रुपए की चोरी की. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने कैश सहित सोना-चांदी के जेवरात जब्त किए. पुलिस ने लगभग 35 लाख 78 हजार रुपये के सामान जब्त किए हैं.

"शैलेंद्र नगर के रहने वाले नरेंद्र कुमार जैन रियल स्टेट का काम करते हैं. वह परिवार सहित 14 नवंबर को घर में ताला लगाकर पिकनिक मनाने के लिए रायपुर से बाहर गए थे. पिकनिक मनाकर वापस 16 नवंबर की देर रात को लौटे तो उनके घर का ताला टूटा हुआ था. इसके साथ ही अलमारी में रखा सामान जमीन पर बिखरा पड़ा था. घर में रखे नगदी सोने चांदी गायब हो चुके था. पीड़ित ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई. तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. -विनीत दुबे, थाना प्रभारी, कोतवाली थाना

आरोपी गिरफ्तार:पुलिस के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र के शैलेंद्र नगर स्थित मकान में चोरी करने के पहले रेकी की गई थी. इसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया गयाा. घटना में शामिल आरोपी सुनील सोना उर्फ बिलवा सूरज सोना और पूनम सोना ओडिशा के रहने वाले हैं. आरोपी सुनील सोना पहले भी चोरी के आरोप में जेल जा चुका है. आरोपी सुनील सोना, संजय चौहान की पत्नी पूजा कुम्हार और पूनम सोना के कब्जे से चोरी का सामान रखने के मामले में धारा 411 के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि मामले में दो आरोपी ओडिशा के हैं. जबकि एक आरोपी रायपुर की रहने वाली है. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ धारा 457, 380, 34 और 411 के तहत कार्रवाई की जा रही है.

Thief Arrested In Raipur : ज्वेलरी शॉप में चोरी करने वाला निकला कर्मचारी, सोने के 3 हार बरामद
बालोद पुलिस का चोरों पर शिकंजा, अलग अलग घटनाओं में शामिल 7 चोर अरेस्ट
उर्जाधानी कोरबा में फिर हुई डीजल चोरी, 15 लाख से ज्यादा का डीजल बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details