छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Raipur: परिवहन विभाग के रिटायर्ड अफसर के घर चोरी, 15 लाख का माल पार - Raipur crime news

रायपुर में इस बार चोरों ने परिवहन विभाग के एक रिटायर्ड अफसर को निशाना बनाया है. कैश समेत सोने के जेवर मिलाकर कुल 15 लाख की चोरी आरोपियों ने की है. Raipur crime news

Theft in house of retired officer of Raipur
रायपुर में चोरी की वारदात

By

Published : Apr 16, 2023, 5:14 PM IST

रायपुर: रायपुर में चोरी की वारदात लगातार हो रही है. ताजा मामला खम्हारडीह इलाके का है. यहां चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाया और करीब 15 लाख रुपये के कैश और जेवरात की चोरी को अंजाम दिया है. रिटायर परिवहन अधिकारी अब्दुल गनी खान के घर में चोरी हुई है. चोरों ने 50 तोला सोने के जेवर, दो लाख कैश पर हाथ साफ किया. कुल 15 लाख रूपये की चोरी को अंजाम दिया है

सूने मकान में चोरी की वारदात को दिया अंजाम: चोरों ने ख्महारडीह थााना के गीतांजलि नगर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. रिटायर परिवहन विभाग के अधिकारी के घर चोरों ने सेंधमारी की है. पीड़ित अब्दुल गनी खान ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि वह रोजा इफ्तार के लिए अपने पैतृक शहर कवर्धा गया था. जब वह यहां से लौटा तो. देखा की चोरी की वारदात हुई है. घर में सारे सामान बिखरे पड़े थे और घर से सोने के जेवरात समेत कैश पार था.

रायपुर पुलिस और एंटी क्राइम एंड सायबर यूनिट जांच में जुटी: रायपुर पुलिस और एंटी क्राइम साइबर यूनिट जांच में जुट गई है. लेकिन रायपुर के इलाकों में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है. कभी सूने मकान में सेंधमारी की जा रही है तो कभी दुकानों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: सूने मकान से 17 लाख उड़ाए, 24 घंटे में रायपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

एक महीने में 30 से अधिक घरों में चोरी: पिछले एक माह में चोरों ने करीब 30 से अधिक घरों में सेंधमारी की है. शहर में बढ़ती चोरी की वजह से लोग खौफजदा हैं. पुलिस की नाइट गश्त को लेकर भी सवाल उठने शुरू हो गए हैं. हालांकि पुलिस का दावा है कि कई मामलों के आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. जिसमें कई मशरूका चोरों से बरामद भी हुए हैं.

रायपुर पुलिस के अधिकारी ने क्या कहा:गीतांजली नगर में हुई चोरी के मामले को लेकर खम्हारडीह थाना प्रभारी विजय यादव ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि "पीड़ित की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. उम्मीद करते हैं कि, जल्द ही पुलिस को कोई क्लू मिलेगा और आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे"

ABOUT THE AUTHOR

...view details