रायपुर: रायपुर में चोरी की वारदात लगातार हो रही है. ताजा मामला खम्हारडीह इलाके का है. यहां चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाया और करीब 15 लाख रुपये के कैश और जेवरात की चोरी को अंजाम दिया है. रिटायर परिवहन अधिकारी अब्दुल गनी खान के घर में चोरी हुई है. चोरों ने 50 तोला सोने के जेवर, दो लाख कैश पर हाथ साफ किया. कुल 15 लाख रूपये की चोरी को अंजाम दिया है
सूने मकान में चोरी की वारदात को दिया अंजाम: चोरों ने ख्महारडीह थााना के गीतांजलि नगर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. रिटायर परिवहन विभाग के अधिकारी के घर चोरों ने सेंधमारी की है. पीड़ित अब्दुल गनी खान ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि वह रोजा इफ्तार के लिए अपने पैतृक शहर कवर्धा गया था. जब वह यहां से लौटा तो. देखा की चोरी की वारदात हुई है. घर में सारे सामान बिखरे पड़े थे और घर से सोने के जेवरात समेत कैश पार था.
रायपुर पुलिस और एंटी क्राइम एंड सायबर यूनिट जांच में जुटी: रायपुर पुलिस और एंटी क्राइम साइबर यूनिट जांच में जुट गई है. लेकिन रायपुर के इलाकों में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है. कभी सूने मकान में सेंधमारी की जा रही है तो कभी दुकानों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है.