छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

एमपी से चोर बुलाकर सूने मकानों में कराता था चोरी, ओडिशा का मास्टर माइंड समेत 5 गिरफ्तार - रायपुर में चोरी की घटना

रायपुर के अवधपुरी में सूने (theft incident in raipur) मकानों से चोरी करने के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं चोरी में शामिल एक अन्य की भी गिरफ्तारी की गई है.

theft incident in raipur
सूने मकानों में चोरी करने के आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 28, 2022, 10:12 AM IST

रायपुर :राजधानी की पुरानी बस्ती क्षेत्र स्थित (theft incident in raipur) अवधपुरी में सूने मकानों से चोरी करने के चार अंतरराज्यीय आरोपियों समेत पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. चोरी का मास्टरमाइंड ओडिशा के राजा खरियार निवासी वेदव्यास मेहर उर्फ शुभम अवधपुरी स्थित किराए के मकान में रहता है. आरोपी ने चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए मध्य प्रदेश से आरोपी थान सिंह सिंगाड़, जितेंद्र मूवेल और कमरू भूरिया को बुलाया था. सभी ने टिकरापारा निवासी आरोपी रोमांचन देवांगन के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.

Lab Operator Missing In Raipur: लैब संचालक दो दिन से लापता, घर से लिखकर निकला था सुसाइड नोट

लाखों के जेवर की चोरी की थी
जानकारी के मुताबिक चोरों ने पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के अवधपुरी इलाके के दो सूने मकानों से लाखों के जेवर की चोरी की थी. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी. पुलिस ने बताया कि आरोपियों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. आरोपियों ने चोरी की घटना को अंजाम देना कबूल किया है. घटना का मास्टरमाइंड वेदव्यास मेहर आरोपी रोमांचन देवांगन का चचेरा भाई है. वह पूर्व में गांजा तस्करी के मामले में जेल भी जा चुका है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2.25 लाख रुपए के जेवरात व नगदी सहित घटना में प्रयुक्त वाहन जब्त किया है. यह कार्रवाई पुरानी बस्ती पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details