रायपुर: राजधानी के संतोषी नगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के ATM में लूट की कोशिश की गई है. दरअसल ATM में रखी नकदी को लूटने के लिए बदमाशों ने तोड़फोड़ की थी. वहीं ATM में तोड़फोड़ के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए. बैंक प्रबंधक की शिकायत पर टिकरापारा पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
टिकरापारा पुलिस ने बताया कि 14 जून की दोपहर पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के वरिष्ठ अधिकारियों को फोन पर जानकारी मिली थी कि, किसी शख्स ने ATM में तोड़फोड़ कर चोरी करने की कोशिश की है. जानकारी मिलते के बाद बैंक के अधिकारियों ने 15 जून को जाकर एटीएम का मुआयना किया, तो पाया कि अज्ञात शख्स ने मशीन रूम में घुसकर ATM के बाहरी हिस्से में तोड़फोड़ की थी. साथ ही ATM मशीन के अंदर रखी रकम को चोरी करने की कोशिश की है.
बैंक प्रबंधक ने दर्ज करवाई शिकायत
बैंक प्रबंधक ने टिकरापारा थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है. फिलहाल टिकरापारा पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक पुलिस को इस मामले में अब तक कोई सुराग नहीं मिला है.