छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: पुलिस को मिली सफलता, सोना व्यापारी से गहने लूटने वाले गिरफ्तार - सोना व्यापारी

जिले में पुलिस को ज्वेलर्स से गहने लूटने वाले 2 आरोपीयों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. आरोपियों का नाम महेश और देवी प्रसाद बताया जा रहा है. आरोपियों ने पहले भी कई घटनाओं को अंजाम दिया है.

गिरफ्तार आरोपी

By

Published : Apr 19, 2019, 3:30 PM IST

रायपुर: जिले में पुलिस को ज्वेलर्स से गहने लूटने वाले 2 आरोपीयों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. आरोपियों का नाम महेश और देवी प्रसाद बताया जा रहा है. आरोपियों ने पहले भी कई घटनाओं को अंजाम दिया है.


मामला कि 1 फरवरी 2019 का है. रायपुर चंगोराभाठा के झंडा चौक पर संजय सोनी और जशराज सोनी अपनी दुकान बंद कर सोने-चांदी के आभूषण के साथ घर जा रहे थे. इसी दौरान दो अज्ञात लोगों ने संजय और जशराज सोनी से आभूषण लूट लिए.


पीड़ित व्यापारी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उक्त आरोपियों के खिलाफ धारा 307,394,397 और 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है. आरोपियों ने पहले भी दुर्ग और भिलाई के कई घटनाओं को अंजाम दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details