रायपुर:पुलिस ने हेलमेट पहनकर चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि युवक युसूफ खान ने हेलमेट पहनकर शहर के कई इलाकों से दर्जनभर से अधिक घटनाओं को अंजाम किया. पुलिस ने आरोपी की बाइक और 5 लाख 70 हजार रुपए बरामद कर लिए हैं.
इस वजह से हेलमेट पहनकर चोरी करता था युवक, गिरफ्तार - हेलमेट
पुलिस ने हेलमेट पहनकर चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास बाइक, नकद के साथ-साथ लोहे के औजार भी बरामद किया हैं.
पुलिस के गिरफ्त में चोर
पुलिस ने बाइक, नकद के साथ-साथ आरोपी के पास से लोहे के औजार भी बरामद किए हैं. युसूफ खान पहले भी चोरी के आरोप में जेल की हवा खा चुका है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने 6 महीने में के अंदर चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया है.
6 थानों में चल रहे मामले
आरोपी के खिलाफ 6 थानों में चोरी के मामले दर्ज किए गए थे. थाना कोतवाली, आजाद चौक, सरस्वती नगर, आमानाका पंडरी और कबीर नगर थाना अंतर्गत चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था.