रायपुर: गुजरात के वडोदरा में 5 फरवरी से 9 फरवरी तक मास्टर गेम्स एसोसिएशन की ओर से थर्ड नेशनल मास्टर गेम्स का आयोजन किया गया है. इस आयोजन में हिस्सा लेने के लिए छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों से बास्केटबॉल, तैराकी, वेटलिफ्टिंग सहित कई अन्य टीमें गई हैं.
तैराकी में छत्तीसगढ़ के तैराकों ने दिखाया दम, कई मेडल किए अपने नाम - Swimming
गुजरात के वडोदरा में मास्टर गेम्स एसोसिएशन की ओर से थर्ड नेशनल मास्टर गेम्स का आयोजन किया गया है.
तैराको ने दिखाया कमाल
ये रहे विजेता
- तैराकी में देव माथुर ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया.
- शिवांगी ठाकुर ने दो गोल्ड मेडल जीते
- लक्ष्मी निषाद ने दो गोल्ड मेडल जीते
- हनु नाग ने एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीता
- पुरुषोत्तम लाल ने एक गोल्ड मेडल जीता
- शरद दुबे ने एक गोल्ड मेडल जीता
- हिरमन रावत ने ब्रॉन्ज मेडल जीता.
विभिन्न वर्ग के ये रहे विजेता
- वडोदरा (गुजरात) में राष्ट्रीय मास्टर गेम्स में हुई तैराकी प्रतियोगिता में 35-40 आयु वर्ग में 50 मीटर फ्री स्टाइल में रजत पदक छत्तीसगढ के बजरंग पैकरा (सरगुजा) ने जीता.
- 30-35 आयु वर्ग में सिद्धार्थ सिंह (सरगुजा) ने 50 मीटर फ्री स्टाइल में रजत पदक जीता.
- 25-30 आयु वर्ग में 50 मीटर फ्री स्टाइल में मुकेश उपाध्याय (सरगुजा) छठवें स्थान पर रहे.
- 30-35 आयु वर्ग में 50 मीटर ब्रेस्ट स्टोक में छत्तीसगढ़ से अजय रंजन दास चौथे और सिद्धार्थ सिंह (सरगुजा) सातवें स्थान पर रहे.
- 50-54 आयु वर्ग में 200 मीटर फ्री स्टाइल में शरद दुबे (सरगुजा) ने गोल्ड मेडल जीता.
- 45-49 आयु वर्ग में तरुण आदित्य दुबे (सरगुजा) चौथे स्थान पर रहे.
- मुकेश उपाध्याय 25-29 आयु वर्ग में टेक्निकल कारण से तीसरे स्थान से वंचित रह गए.