रायपुर:जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की कोर कमेटी की बैठक का आयोजन किया जा रहा है. बैठक में संगठन की गतिविधि और निकाय चुनाव की तैयारियों से संबन्धित मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.
रायपुर: जेसीसी(जे) बनाएगी छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी पर बायोपिक - मुख्यमंत्री अजीत जोगी
रायपुर में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की कोर कमेटी की बैठक का आयोजन किया जा रहा है. बैठक में निकाय चुनाव की तैयारियों के साथ छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी पर आधारित बॉयोपिक की विषय वस्तु को लेकर चर्चा की जाएगी.
अजीत जोगी पर बनेगी बायोपिक
संगठन के विस्तार और नए सदस्यों को जोड़ने को लेकर चर्चा की जाएगी. साथ ही दिवंगत अजीत जोगी की बायोपिक को लेकर भी चर्चा की जाएगी. बैठक में छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के जीवन पर आधारित बॉयोपिक उनके बेटे अमित जोगी के मार्गदर्शन में बनने जा रही है. इस बॉयोपिक के डॉयरेक्टर देवेंद्र जांगड़े हैं. देवेंद्र जांगड़े ने अजीत जोगी के जीवन पर आधारित फिल्म बनाने का निर्णय लिया है. देवेंद्र जांगड़े ने हाल ही में जोहार छत्तीसगढ़ फिल्म भी बनाई है. फिल्म के निर्माता अरविन्द कुर्रे और संगीतकार हेम लाल चतुर्वेदी हैं. फिल्म की घोषणा सिविल लाइन स्थित सागौन बंगले में की जाएगी.