छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

वैक्सीन वैन को हाईजैक करने की खबर झूठी: थाना प्रभारी - रायपुर न्यूज

रायपुर के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में वैक्सीन वैन को हाईजैक करने की खबर सामने आई थी. गुढ़ियारी थाना प्रभारी ने खबर को झूठी और गलत बताया है.

The news of hijacking a vaccine van
वैक्सीन वैन को हाईजैक करने की खबर झूठी

By

Published : Apr 27, 2021, 5:35 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में वैक्सीन लेकर जा रही वैन के हाईजैक की सूचना शहर में आग की तरह फैली. इस मामले में गुढ़ियारी थाना प्रभारी से बात की गई. उन्होंने इसे झूठी और गलत खबर बताया. गुढ़ियारी थाना प्रभारी रवि तिवारी ने बताया की अपहरण की अफवाह पूर्णतः झूठी और भ्रामक है. कोरोना वैक्सीन लेकर जा रही एम्बुलेंस के ड्राइवर से एक निजी न्यूज चैनल के ऑफिस का पार्किंग शेड टकराने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था. जिसके बाद वहां मौजूद युवकों और एम्बुलेंस में मौजूद टीम के बीच मामूली विवाद हुआ.

थाना प्रभारी ने बताया कि रायपुर के गुढ़ियारी इलाके में मोबाइल मेडिकल युनिट वैन का स्टाफ बदसलूकी का शिकार हुआ है. ये वैन गुढ़ियारी में स्वास्थ्य शिविर लगाने जा रही थी. कर्मा चौक के पास संकरे रास्ते में वैन का एक हिस्सा निजी न्यूज चैनल ऑफिस के शेड से टकरा गया. वैन का ड्राइवर स्वास्थ्य कर्मचारियों को शिविर तक ले जाने आगे बढ़ गया. शेड टूटने से गुस्साएं चार युवक कार में सवार होकर वैन का पीछा करने लगे. कुछ दूरी पर वैन को रोका और पूरे स्टाफ को धमकाने लगे. करीब 45 मिनट तक हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ. वैन में भी तोड़-फोड़ करने की कोशिश की गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया.

होम आइसोलेट मरीजों के घर से कचरा कलेक्शन के लिए भिलाई निगम ने किया खास इंतजाम

दोनों पक्षों ने थाने में नहीं की शिकायत

थाना प्रभारी ने आगे बताया कि विवाद की सूचना मिलने पर घटनास्थल के लिए तुरंत पेट्रोलिंग पार्टी को रवाना किया गया था. जिसके पहले ही दोनों पक्षों ने अपनी मर्जी से मामला सुलझा कर राजीनामा कर लिया था. फिलहाल, अब तक दोनों ही पक्षों की ओर से किसी प्रकार की शिकायत थाना में नहीं पहुंची है. शिकायत होने पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details