रायपुर:प्रदेश का मौसम लगातार बदल रहा है. एक चक्रीय चक्रवाती घेरा 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर पूर्वी उत्तर प्रदेश से और बिहार के ऊपर और दूसरा चक्रीय चक्रवाती घेरा पूर्वी विदर्भ और उसके आसपास स्थित है और एक द्रोणिका 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर पूर्वी विदर्भ से तमिलनाडु तक स्थित है.
इसके प्रभाव से आज छत्तीसगढ़ के 12 स्थानों पर हल्की बारिश होने और गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग ने एक-दो स्थानों पर तेज हवाएं चलने और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई है.