हैदराबाद/रायपुर: फिल्म द केरला स्टोरी के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन और प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह की जोड़ी ने सोमवार को 'बस्तर' फिल्म का एलान किया है. सोशल मीडिया पर इसका पोस्टर जारी करते हुए रिलीज डेट भी बताई गई है. पोस्टर में देखा जा सकता है कि जंगल के दृश्य के बीच फिल्म का टाइटल लाल रंग से लिखा हुआ है. बाएं कार्नर पर लाल झंडा और एक राइफल भी दिख रही है. कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म की कहानी नक्सलवाद की समस्या के ईर्द गिर्द हो सकती है. टाइटल के ऊपर संदेश लिखा है "छिपा हुआ सच जो देश को हिला देगा."
अप्रैल 2024 में रिलीज होगी फिल्म बस्तर:द केरला स्टोरी के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन और प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह ने इसकी कहानी सच्ची घटना पर आधारित बताई है. प्रोडक्शन हाउस सनशाइन पिक्चर्स के ट्विटर हैंडल से सोमवार को ट्वीट कर इसका पोस्टर रिलीज किया गया. साथ ही फिल्म के 5 अप्रैल 2024 को रिलीज होने की जानकारी दी गई है. सनशाइन पिक्चर्स ने ट्वीट किया "हमारे अगले बस्तर का अनावरण. एक और मनोरंजक सच्ची घटना देखने के लिए तैयार रहें जो आपको अवाक कर देगी. 5 अप्रैल, 2024 के लिए अपने कैलेंडर चिह्नित करें!"
फिल्म बस्तर के पोस्टर पर प्रतिक्रियाएं:ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए, एक प्रशंसक ने निर्माताओं से आगामी फिल्म में विद्युत जामवाल को कास्ट करने का अनुरोध किया. उन्होंने ट्वीट किया "निर्देशक और निर्माता को इस फिल्म के लिए @VidyutJammwal से संपर्क करना चाहिए." एक और फैन ने ट्वीट किया "इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. आशा है कि सच्चाई को उजागर करने के मामले में यह उतना ही कठिन होगा. द केरल स्टोरी के लिए उद्योग जगत की प्रतिक्रिया के बावजूद फिर से एकजुट होने के लिए टीम को बधाई."