नई दिल्ली/रायपुर : संसद के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन लोकसभा में बस्तर के चित्रकोट से सांसद दीपक बैज ने बस्तर से रायपुर तक बन रही निर्माणाधीन सड़क का मुद्दा उठाया. वहीं बिलासपुर सांसद अरुण साव ने भी राष्ट्रीय राजमर्गों के धीमी गति से बनने पर सवाल किए.
लोकसभा में बीजेपी सांसद और कांग्रेस सांसद ने अधूरी पड़ी सड़कों के निर्माण का मुद्दा उठाया उन्होंने कहा कि, 'सड़क कछुए की गति से बन रही है, जिससे लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है'.
बैज ने सड़क को 2 से 3 महीने में पूर्ण करवाने का मंत्री से निवेदन किया. बैज के सवाल के जवाब में मंत्री नितिन गडकरी ने जवाब देते हुए कहा कि, 'बस्तर में सड़क निर्माण में कई तरह की परेशानियां आती हैं. बस्तर में फॉरेस्ट को लेकर दिक्कतें आती हैं. पेड़ काटने और जमीन अधिग्रहण को लेकर कई तरह के परेशानियां आती हैं'.
पढ़ें- विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक आज
वहीं बिलासपुर से बीजेपी सांसद अरुण साव ने कहा कि, 'बिलासपुर-रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण लगभग 4 साल से चल रहा है, जिसका धीमी गति से निर्माण हो रहा है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही बिलासपुर-रायगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग का काम भी धीमी गति से चल रहा है, लिहाजा दोनों का काम कब तक पूर्ण हो जाएगा'.
साव के सवाल के जवाब में मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि, 'आगामी एक साल में दोनों राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण का काम पूरा हो जाएगा'.