छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

'रायपुर के सराफा बाजार में नहीं है सोने से दाम में आए उछाल का असर' - रायपुर

रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष रक्षण मालू ने कहा कि सोने के दाम बढ़े जरूर हैं, लेकिन रायपुर के सराफा बाजार में इसका कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है.

सोने के बढ़ते दामों का असर सराफा बाजार में नहीं
सोने के बढ़ते दामों का असर सराफा बाजार में नहीं

By

Published : Feb 21, 2020, 4:30 PM IST

Updated : Feb 21, 2020, 6:15 PM IST

रायपुर : पिछले कुछ दिनों में सोने के दाम लगातार तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. सोने के बढ़ते हुए दाम को देखते रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष रक्षण मालू ने बताया कि, 'सोने के दाम बढ़ने के कारण रुपए में गिरावट और डॉलर का मजबूत होना है'.

सोने के बढ़ते दाम का असर सराफा बाजार में नहीं

वहीं अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी सोने के दाम बढ़े हैं जिसका असर भारत में भी देखने को मिल रहा है. रक्षण मालू ने बताया कि, 'चाइना में कोरोना वायरस के कारण चाइना की अर्थव्यवस्था डगमगा गई है, जिसके चलते अमेरिका की अर्थव्यवस्था मजबूत हो गई है और डॉलर भी मजबूत हो गया है. इस कारण सोने के दाम भी बढ़े हैं'.

'सोना महंगा होने से बाजार में कोई असर नहीं'
एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि, 'सोने के दाम बढ़े जरूर हैं, लेकिन रायपुर के सराफा बाजार में इसका कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है. क्योंकि होली तक शादियों का का सीजन है और लोग आभूषण और गहने खरीदने आ रहे हैं. वहीं गिफ्ट देने के लिए भी लोग सोना खरीद रहे हैं.

Last Updated : Feb 21, 2020, 6:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details