छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर नक्सली हमला: शहीद धर्मदेव का पार्थिव शरीर यूपी के चंदौली पहुंचा - चंदौली न्यूज

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले में शहीद धर्मदेव का पार्थिव शरीर चन्दौली पहुंचा. पार्थिव शरीर को दुल्हीपुर स्थित सीआरपीएफ कैम्प में ससम्मान रखा गया है. शहीद का कॉफिन राजकीय सम्मान के साथ उनके परिवार को सुपुर्द किया जाएगा. इसके बाद रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Martyr Dharmadev body reached Chandauli in UP
शहीद धर्मदेव का पार्थिव शरीर यूपी के चंदौली पहुंचा

By

Published : Apr 6, 2021, 10:31 AM IST

चन्दौली, उत्तर प्रदेश : रविवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों की कायराना हरकत के बाद शहीद हुए जवानों में सीआरपीएफ के कोबरा 210 बटालियन के कमांडो धर्मदेव शहीद हो गए. घटना की जानकारी के बाद से परिजनों का बुरा हाल है. अपने जवान के अंतिम दर्शन के लिए पूरा गांव उमड़ा है.

सीआरपीएफ कमांडेंट रामलखन ने बताया कि 210वीं बटालियन कोबरा कमांडो रहे धर्मदेव अदम्य साहस के साथ नक्सलियों के साथ लड़ते हुए शहीद हो गए. उनका पार्थिव शरीर वाराणसी से दुल्हीपुर कैम्प लाया गया और ससम्मान गार्डस के साथ रातभर कैम्प में रखा जाएगा. इसके बाद मंगलवार की सुबह शहीद का पार्थिव शरीर को सीआरपीएफ के वाहन से उनके शहाबगंज स्थित आवास ले जाया जाएगा और परिवार को शव की सुपुर्दगी दी जाएगी.

शहीद धर्मदेव का पार्थिव शरीर यूपी के चंदौली पहुंचा

मणिकर्णिका घाट पर होगा अंतिम संस्कार

रीति-रिवाज के साथ शहीद का अंतिम संस्कार वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर किया जाएगा. सीआरपीएफ के कमांडेंट रामलखन ने बताया कि इस बारे में लगातार विभागीय अधिकारियों और जिला प्रशासन के संपर्क में हैं. शासन की मंशा के अनुरूप परिवार को हर संभव मदद दी जाएगी. सीआरपीएफ हमेशा परिवार के सुख-दुख में शामिल रहेगा.

शहीद धर्मदेव का पार्थिव शरीर यूपी के चंदौली पहुंचा

स्थानीय युवा बाइक रैली निकाल करेंगे रिसीव

रविवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों की कायराना हरकत के बाद शहीद हुए जवानों में सीआरपीएफ के कोबरा 210 बटालियन के कमांडो धर्मदेव शहीद हो गए हैं. शहीद जवान के सम्मान में स्थानीय युवक मंगलवार की सुबह बाइक रैली निकालकर धर्मदेव के पार्थिव शरीर को लेवा रोड के समीप रिसीव करेंगे.

इसे भी पढ़ें-चुनावी ड्यूटी में तैनात कर्मियों की हमले में मृत्यु होने पर अब मिलेंगे 30 लाख

सीआरपीएफ कैम्प में रातभर रहेगा शहीद का कॉफिन

सीआरपीएफ कमाण्डेन्ट रामलखन ने बताया कि 210वीं बटालियन कोबरा कमांडो रहे धर्मदेव अदम्य साहस के साथ नक्सलियों के साथ लड़ते हुए शहीद हुए हैं. उनका पार्थिव शरीर सोमवार की देर रात वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचा. यहां से हमारी टीम ने सम्मान के साथ शहीद के शव को दुल्हीपुर कैम्प लाई. मंगलवार की सुबह शहीद के पार्थिव शरीर को सीआरपीएफ के वाहन से उनके शहाबगंज स्थित आवास ले जाया जाएगा और परिवार को शव की सुपुर्दगी दी जाएगी.

शहीद धर्मदेव का पार्थिव शरीर यूपी के चंदौली पहुंचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details