छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बदहाली के आंसू बहा रहे रायपुर के बस स्टॉप - Raipur bus stop became toilet

राजधानी रायपुर के बस स्टॉप अपनी बदहाली के लिए आंसू बहा रहे हैं. इनका हाल इन दिनों बस की इंतजार के लिए नहीं बल्कि पेशाब घर के लिए प्रयोग किया जा रहा है. रख-रखाव के अभाव में बस स्टॉप पर लोगों के बैठने की कोई व्यवस्था तक नहीं है.

Raipur bus stop became toilet
शौचालय के लिए उपयोग किया जा रहा बस स्टॉप

By

Published : Mar 19, 2021, 6:46 PM IST

Updated : Mar 19, 2021, 7:55 PM IST

रायपुरः रख-रखाव के अभाव में राजधानी के बस स्टॉप अपनी बदहाली को लेकर आंसू बहा रहे हैं. आम तौर पर बस स्टॉप का इस्तेमाल बस पकड़ने या बस का इंतजार करने के लिए किया जाता है. लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही से आज बस स्टॉप का इस्तेमाल बस का इंतजार करने की जगह इसे आस्थाई पेशाब घर बना दिया गया है.

नाम मात्र का रह गया बस स्टॉप

रायपुर के फाफाडीह चौक स्थित बस स्टॉप की हालत इतनी जर्जर हो गई है कि जगह-जगह टाइल्स टूटी पड़ी है. वहीं पर बस स्टॉप के रूप में एक नाम मात्र का ढांचा खड़ा है. जहां लोगों के बैठने की कोई व्यवस्था तक नहीं है.

रायपुर से इंटर डिस्ट्रिक्ट और इंटर स्टेट की 95% बसों का संचालन

बस स्टॉप पर खड़े एक यात्री ने बताया कि अब ये बस स्टॉप के बजाय यहां पेशाब घर बना दिया गया है. इसलिए यहां पर बस का इंतजार करना संभव नहीं है. जबकि यहां से लगभग सभी जगहों के लिए लगातार बसें चलती रहती हैं. बस स्टॉप का सही उपयोग नहीं होने से यात्री परेशान हो रहे हैं. लेकिन जिमेदारों का ध्यान इधर नहीं जा रहा है. बस स्टॉप के रख-रखाव के नाम से लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है.

Last Updated : Mar 19, 2021, 7:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details