रायपुर:महिलाओं का खास त्यौहार तीजा पर्व मंगलवार को मनाया जाएगा. तीजा पर्व को लेकर रायपुर के कपड़ा दुकान में रौनक बढ़ गई है. तीज त्योहार में खरीदी को लेकर महिलाओं में भी खासा उत्साह देखने को मिला. हर वर्ग के लोग अपनी अपनी पसंद और क्षमता के आधार पर साड़ियों की खरीदी कर रहे हैं. इस बार बाजार में आरगैंजा, काटन, जिनी चू, डोला सिल्क, बनारसी सिल्क, ब्रासो, लीलैंड काटन और वर्क वाली साड़ी काफी पसंद की जा रही है. बीते 2 वर्षों तक कोरोना की वजह से कपड़ा मार्केट से रौनक गायब हो गई थी, लेकिन इस बार अच्छी ग्राहकी की उम्मीद दुकानदारों को भी है. Hartalika Teej 2022
हरतालिका तीज के पहले बिलासपुर रेल जोन की 58 गाड़ियां रद्द, यात्रियों की बढ़ी परेशानी
Hartalika Teej 2022 तीज पर्व को लेकर कपड़ा मार्केट में रौनक
हरतालिका तीज 2022 पर रायपुर कपड़ा मार्केट में रौनक बढ़ गई है. तीज त्योहार में खरीदी को लेकर महिलाओं में भी खासा उत्साह देखने को मिला. हर वर्ग के लोग अपनी अपनी पसंद और क्षमता के आधार पर साड़ियों की खरीदी कर रहे हैं. बाजार में आरगैंजा, काटन, जिनी चू, डोला सिल्क, बनारसी सिल्क, ब्रासो, लीलैंड काटन और वर्क वाली साड़ी काफी पसंद की जा रही है. Hartalika Teej 2022
कडू भात खाकर तीज व्रत तोड़ा जाएगा:30 अगस्त मंगलवार को महिलाओं का खास त्यौहार तीजा मनाया जाएगा. तीजा पर्व को लेकर महिलाओं में भी खासा उत्साह है. इस पर्व में बहन और बेटियां अपने मायके में आकर तीजा का पर्व मनाती है. सोमवार को कडू भात खाकर अपनी उपवास की शुरुआत करेंगे. उसके बाद मंगलवार को दिनभर उपवास रहने के बाद गणेश चतुर्थी के दिन महिलाएं नई साड़ियां ,जेवर और श्रृंगार करके फलाहार के माध्यम से अपने उपवास को तोड़ेंगी. अधिकांश महिलाओ का मानना है कि साल भर का यह पहला ऐसा त्यौहार होता है जिसका इंतजार महिलाओं को महीनों पहले से रहता है.
तीज पर्व पर दुकानदारों को अच्छी ग्राहकी की उम्मीद:कपड़ा दुकानदारों ने बताया कि "वैसे तो साड़ियों की काफी कुछ डिजाइन और पैटर्न कपड़ा दुकान में मौजूद है. लेकिन महिलाएं अपनी पसंद और क्षमता के आधार पर अलग-अलग रेंज में खरीदी करती हैं. इस बार तीजा के मौके पर कपड़ा दुकानों में जीनी चू, डोला सिल्क, बनारसी सिल्क, ब्रासो, लीलैंड कॉटन वर्क वाली साड़ियां, जारजेट साड़ियां पसंद की जा रही है. जिसकी कीमत 500 रुपए से लेकर 5 हजार रुपए तक की साड़ियां हैं."