छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: ट्रूनेट मशीन से जांच शुरू, कोरोना टेस्टिंग में आई तेजी - corona Testing started in raipur

रायपुर में ट्रूनेट मशीन से कोरोना की जांच शुरू कर दी गई है. इससे जल्द ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हो पाएगी, जिससे उनका इलाज जल्दी शुरू किया जा सकेगा.

testing-of-corona-started-with-true-net-machine-in-raipur
रायपुर में ट्रूनेट मशीन से कोरोना टेस्टिंग शुरू

By

Published : Jul 4, 2020, 7:01 PM IST

Updated : Jul 4, 2020, 7:26 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ के कई जिलों में ट्रूनेट मशीन से कोरोना की जांच शुरू कर दी गई है. प्रदेश के लगभग 10 से ज्यादा जिलों में यह मशीन स्वास्थ्य विभाग की ओर से भेजी गई है, जिससे कोरोना जांच शुरू हो गई है. खास बात यह है कि इस मशीन से 45 मिनट से 1 घंटे के अंदर जांच हो जाती है. इस मशीन में एक समय पर 4 लोगों की जांच की जा सकती है. राजधानी में भी इस मशीन को स्थापित कर दिया गया है, जिससे यहां भी जांच शुरू हो गई है.

स्वास्थ्य विभाग के मीडिया प्रभारी सुभाष पांडेय ने बताया कि कई जिलों में यह मशीन भेजी गई है, जिससे टेस्टिंग भी शुरू हो चुकी है. उन्होंने आगे कहा कि 'बचे हुए जिलों में जल्द ही इस मशीन को लगाया जाएगा, ताकि कोरोना टेस्टिंग में तेजी लाई जा सके. सुभाष पांडेय ने बताया कि पहली पारी में 10 से ज्यादा जिलों में यह मशीन स्थापित की गई है. वहीं दूसरी पारी में बचे हुए जिलों में यह मशीन स्थापित की जाएगी. इस मशीन से 1 दिन में 60 टेस्ट हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस मशीन से ज्यादा लोगों की टेस्टिंग जल्दी हो पाएगी, जिससे की ज्यादा पॉजिटिव मरीजों का पता चल पाएगा, जिससे उनका इलाज जल्दी शुरू किया जा सकेगा.

ट्रूनेट मशीन से जल्द हो रही है कोरोना की जांच

बता दें कि प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं. इसको देखते हुए सरकार लगातार टेस्टिंग पद्धति को बढ़ावा देने के लिए कदम उठा रही है. इसी कड़ी में ट्रूनेट मशीन से कोरोना की जांच शुरू की गई है. बता दें कि यह मशीन टीवी के मरीजों की जांच के लिए इस्तेमाल की जाती है.

पढ़ें:COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, एक्टिव केस 637

रायपुर में अब तक कोरोना के 380 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की गई है, जिनमें से 211 मरीजों को पूरी तरह ठीक किया जा चुका है. वहीं शुक्रवार को मिले नए पॉजिटिव मरीजों के बाद राजधानी में एक्टिव केस की संख्या 167 हो गई है, जिनका इलाज अभी जारी है. जबकि कोरोना से रायपुर में अब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3000 के पार

छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना के 3050 से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से 2410 से ज्यादा लोगों को पूरी तरह ठीक किया जा चुका है. वहीं शुक्रवार और शनिवार को मिले नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बाद एक्टिव केस की संख्या 630 से ज्यादा हो गई है, जिनका इलाज प्रदेश के अलग-अलग कोविड अस्पताल में जारी है. कोरोना से छत्तीसगढ़ में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है.

Last Updated : Jul 4, 2020, 7:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details