रायपुर:छत्तीसगढ़ के कई जिलों में ट्रूनेट मशीन से कोरोना की जांच शुरू कर दी गई है. प्रदेश के लगभग 10 से ज्यादा जिलों में यह मशीन स्वास्थ्य विभाग की ओर से भेजी गई है, जिससे कोरोना जांच शुरू हो गई है. खास बात यह है कि इस मशीन से 45 मिनट से 1 घंटे के अंदर जांच हो जाती है. इस मशीन में एक समय पर 4 लोगों की जांच की जा सकती है. राजधानी में भी इस मशीन को स्थापित कर दिया गया है, जिससे यहां भी जांच शुरू हो गई है.
स्वास्थ्य विभाग के मीडिया प्रभारी सुभाष पांडेय ने बताया कि कई जिलों में यह मशीन भेजी गई है, जिससे टेस्टिंग भी शुरू हो चुकी है. उन्होंने आगे कहा कि 'बचे हुए जिलों में जल्द ही इस मशीन को लगाया जाएगा, ताकि कोरोना टेस्टिंग में तेजी लाई जा सके. सुभाष पांडेय ने बताया कि पहली पारी में 10 से ज्यादा जिलों में यह मशीन स्थापित की गई है. वहीं दूसरी पारी में बचे हुए जिलों में यह मशीन स्थापित की जाएगी. इस मशीन से 1 दिन में 60 टेस्ट हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस मशीन से ज्यादा लोगों की टेस्टिंग जल्दी हो पाएगी, जिससे की ज्यादा पॉजिटिव मरीजों का पता चल पाएगा, जिससे उनका इलाज जल्दी शुरू किया जा सकेगा.
ट्रूनेट मशीन से जल्द हो रही है कोरोना की जांच
बता दें कि प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं. इसको देखते हुए सरकार लगातार टेस्टिंग पद्धति को बढ़ावा देने के लिए कदम उठा रही है. इसी कड़ी में ट्रूनेट मशीन से कोरोना की जांच शुरू की गई है. बता दें कि यह मशीन टीवी के मरीजों की जांच के लिए इस्तेमाल की जाती है.