रायपुर: राजधानी रायपुर में चोरों ने बंद मकान से लाखों का सामान पार कर दिया है. मकान ठेकेदार राम लखन शर्मा का बताया जा रहा है. शर्मा परिवार शादी में शामिल होने ग्वालियर गया था. इस घटना की सूचना पड़ोसियों ने शर्मा परिवार को दे दी है. विधानसभा पुलिस और साइबर सेल की टीम मौके पर पड़ताल कर रही है. पुलिस का अनुमान है कि 8 से 10 लाख रुपये की चोरी हुई है. चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस इस आधार पर चोरों की पहचान कर रही है.
रायपुर में चोरों का आतंक: विघानसभा थाना क्षेत्र में लाखों की चोरी, ठेकेदार के मकान को बनाया निशाना
रायपुर में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है. यहां शातिर चोरों ने एक सूने मकान को फिर निशाना बनाया है. इस मकान में रहने वाले ठेकेदार राम लखन शर्मा अपने परिवार के साथ शादी समारोह में ग्वालियर गए हुए थे. तभी चोरों ने इनके मकान से करीब 10 लाख रुपये की चोरी की.
राजभवन के निज सचिव के घर चोरी मामले में नाबालिग आरोपी गिरफ्तार, सामान बरामद
जेवर समेत नगदी की चोरी:विधानसभा थाना प्रभारी संजीव मिश्रा ने बताया कि 'रहेजा ग्रीन्स में रहने वाले ठेकेदार राम लखन शर्मा के घर चोरी की शिकायत पड़ोसियों से मिली. जिसके बाद मौके पर साइबर और पुलिस की टीम पहुंची. घटना को अंजाम देने वाले 4 आरोपी सीसीटीवी में कैद हो गए हैं. फिलहाल ठेकेदार शर्मा ग्वालियर से रायपुर नहीं लौटे हैं. उनके आने के बाद ही कितने की चोरी हुई इसका खुलासा हो पाएगा. फिर भी करीब 8-10 लाख की चोरी की आशंका है. जिसमें जेवर समेत कैश की भी चोरी हुई है.