रायपुर : रायपुर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने टेरर फंडिंग (terror funding case) के मामले में 8 साल से फरार चल रहे आरोपी को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम राजू खान है, जो मूलतः पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर का रहने वाला है. रायपुर पुलिस ने 8 साल पहले उसके 4 साथियों को गिरफ्तार किया था. उसके बाद से वह फरार चल रहा था, लेकिन जैसे ही पुलिस को आरोपी के दुर्गापुर में छुपे होने की खबर मिली तो पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
TERROR FUNDING का आरोपी 8 साल बाद बंगाल के दुर्गापुर से गिरफ्तार - Terror funding accused arrested after 8 years
पुलिस ने टेरर फंडिंग (terror funding case) के मामले में 8 साल से फरार चल रहे आरोपी को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम राजू खान है, जो मूलतः पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर का रहने वाला है.
रायपुर एएसपी तारकेश्वर पटेल (Raipur ASP Tarakeswar Patel) ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था. उसकी तलाश में साइबर सेल के साथ ही पुलिस की टीम भी जुटी हुई थी, लेकिन वह फरार चल रहा था. एएसपी पटेल बताते हैं कि आरोपी राजू खान के अकाउंट में पाकिस्तान से पैसा आया करता था. जिसे आरोपी 13 प्रतिशत काट कर आतंकी संगठनों को भेजता था. रायपुर के खमतराई थाने में 2013 में टेरर फंडिंग का मामला दर्ज हुआ था, जिसके बाद से आरोपी फरार चल रहा था.
8 साल बाद ऐसे आया पकड़ में
पुलिस के मुताबिक आरोपी के बाकी साथियों को 23 नवंबर को रायपुर कोर्ट ने 10-10 साल की सजा सुनाई है. इसी मामले के पूछताछ के संबंध में आरोपी ने वकील से संपर्क साधा था. वकील से चालान में खुद के नाम होने की पूछताछ कर रहा था. इसकी भनक जैसे ही सायबर सेल की टीम को हुई तत्काल सीएसपी विश्वदीप त्रिपाठी के नेतृत्व में टीम भेजी गई. टीम हुलिया बदल कर आरोपी की तलाश में जुटी, तभी आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. उसके बाद वहां दुर्गापुर न्यायालय से तीन दिन के न्यायिक रिमांड पर रायपुर लाया गया. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.